पंजाब

सपना चौधरी के साथ धोखाधड़ी, पुलिस ने किया मामला दर्ज

लुधियाना,
सपना चौधरी धोखाधड़ी का शिकार हो गई हैं। सपना चौधरी के भाई विकास चौधरी ने एक कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ पूरी पेमेंट नहीं करने की शिकायत दर्ज कराई है। सपना चौधरी के भाई विकास चौधरी ने मीडिया को जानकारी दी कि आयोजकों ने सपना चौधरी से शो कराने के बाद आधी पेमेंट दी। बकौल विकास शो के बदले में उन्हें 8 लाख रुपये मिलने थे लेकिन आयोजकों ने सिर्फ 6 लाख रुपये ही अदा किए।

लुधियाना में हुए इस शो की रकम को सपना पुलवामा में शहीद हुए सैनिक परिवारों को डोनेट करने वाली थी। सपना के भाई विकास ने आयोजकों के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट कर दी है। पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक उन्होनें केस दर्ज कर लिया है लेकिन आयाजकों का कुछ पता नहीं लग पा रहा है। सपना और उनके भाई को इस बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं है। पुलिस इस मामले की तह तक जा रही है और बताया जा रहा है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आयोजकों की पहचान करने में जुट गई है।

Related posts

पंजाब में मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जब्त, मिले सिर्फ इतने वोट

तांत्रिक के कहने पर गर्भवती को मारकर पेट फाड़कर निकाला बच्चा

मजदूरों की होगी बल्ले—बल्ले, मनरेगा के लिए 95 करोड़ का बजट जारी