पंजाब

जमीनी विवाद के चलते 2 तलाकशुदा बहनों को मायके वालों ने मारपीट कर किया घायल

गुरदासपुर,
बहन—भाईयों में जमीनी विवाद के चलते भैनी मीया खां पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अरोपियों में पिता, भाई, भाभी सहित परिवार के 7 लोगों का नाम है। सभी आरोपी फरार चल रहे है।
जांच अधिकारी सब इंस्पैक्टर मोहन सिंह के अनुसार गांव गुन्नोपुर में 2 तलाकशुदा बहनें रविन्द्र कौर तथा लखविन्द्र कौर अपने मायके घर में ही कमरे बना कर रह रही हैं। इनके पिता तथा भाई भी इसी घर में रहते हैं। इस परिवार की कुल 6 एकड़ भूमि में से अपने हिस्से की 2 एकड़ भूमि पर ये दोनों बहनें खेतीबाड़ी कर अपना गुजारा करती हैं। इस बात को लेकर इन दोनों बहनों का अपने पिता तथा भाईयों के साथ विवाद रहता है।
मोहन सिंह के अनुसार अस्पताल में उपचाराधीन शिकायतकर्ता रविन्द्र कौर ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह शाम करीब 7 बजे गांव के गुरुद्वारे में माथा टेक वापस घर आई तो उसके भाई जगदीश सिंह, पिता महंगा सिंह, संदीप कौर पत्नी जगदीश सिंह, सतनाम सिंह पुत्र जगदीश सिंह, प्रदुमण सिंह पुत्र कपूर सिंह, रछपाल सिंह पुत्र निर्मल सिंह तथा कुलविन्द्र कौर पत्नी अमर सिंह ने उस पर हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। उसका शोर सुन कर उसकी दूसरी बहन लखविन्द्र कौर उसकी मदद के लिए आई तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट की।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

भगत सिंह ने बचपन में ही ठान ली थी देश से अंग्रेजों को भगाने की

मानव बम बनकर जगदीश टाइटलर की हत्या करना चाहता था बब्बर खालसा का आतंकी

मासूम से नाबालिग लड़के ने किया रेप, 500 रुपए में मामला रफा—दफा करने का प्रयास