फतेहाबाद

स्टेट बैंक आॅॅफ पटियाला के घपले की पोल खोली स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने, 44 लाख रुपए का हुआ घोलमाल

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से बैंक को लाखों रुपयों का चूना लगने का मामला सामने आया है। इस मिलीभगत का खुलासा स्टेट बैंक ऑफ पटियाला बैंक का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मर्ज होने से उजागर हुआ है।
इस बारे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने उकलाना खंड के गांव कनोह निवासी सत्यवान, उसके भाई जसवंत, फरीदपुर निवासी शमशेर सिंह व स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के तत्कालीन शाखा प्रबंधक राजबीर सिंह राठौड़, एडीशनल एसोसिएट दीपक कुंडू, सहायक प्रबंधक पीके पांडे तथा बैंक के अन्य कर्मियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
विस्तृत जानकारी के मुताबिक, कनोह निवासी सत्यवान व उसके भाइयों ने जमीन गिरवी रखकर स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की स्थानीय शाखा से 44 लाख रुपए का एग्रीकल्चर लोन लिया था। लोन का भुगतान किए बगैर ही उन्होंने बैंक स्टाफ से मिलीभगत कर एनओसी ले ली। एनओसी लेकर तहसील से लोन क्लीयर करवा लिया और उसी जमीन पर दूसरे बैंक से ऋण ले लिया। यह मामला उस समय उजागर हुआ जब एसबीपी का रिकार्ड एसबीआई में गया।

बैंक के उच्चाधिकारियों ने मामले की गहनता से जांच की तो आरोपियों द्वारा किए गए कारनामे की पोल खुली। पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अजय कुमार चावला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 167, 197, 198, 202, 218, 420, 421, 424, 465, 471, 477 ए व 120 बी के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

धरती मां और धरतीपुत्र के हक के लिए लड़ते रहेंगे: चौटाला

गांव कुनाल में पुरानी सभ्यता को बाहर निकालने में लगे पुरातत्व विभाग

रतिया का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंटेनमेंट जोन घोषित

Jeewan Aadhar Editor Desk