फतेहाबाद

फतेहाबाद के उपचाराधीन तीन कोरोना संक्रमित बुजुर्गों ने तोड़ा दम

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
हिसार के प्राइवेट अस्पताल में उपचाराधीन फतेहाबाद के रहने वाले तीन कोरोना संक्रमित बुजुर्गों ने सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना जिला स्वास्थ्य विभाग को दी गई।

जानकारी के अनुसार मृतक संक्रमित व्यक्ति फतेहाबाद जिले के एक गांव का पूर्व सरपंच सड़क हादसे में घायल हुआ था। उसे गंभीर हालत में हिसार के एक निजी अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसका कोविड-19 टेस्ट किया, जिसमें तीन दिन पहले आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया था।

इसके अलावा फतेहाबाद जिले के टोहाना कस्बे की दो महिलाएं भी हिसार के निजी अस्पतालों में दाखिल थी। इनमें एक बुजुर्ग महिला किडनी की बीमारी से भी ग्रस्त थी। ये दोनों कोरोना संक्रमित मिली थी और उनकी सोमवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। इनमें से एक महिला से उसकी बेटी और दामाद मिलने आए थे। उनका टेस्ट किया गया तो वे भी संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा महिला का पति भी कोरोना संक्रमित है और उसका इलाज जिंदल अस्पताल में चल रहा है।

Related posts

नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनी के कार्यालय पर पहुंचे कराधान अधिकारी, कंपनी पर लाखों रुपए का टैक्स बकाया

ग्राम पंचायत का फैसला, कोई भी बच्चा नहीं जायेगा प्राइवेट स्कूल में

कुम्हारिया निवासी कश्मीरी लाल की भैंस ने दूध प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान