राजस्थान

ऊंटनी के दूध की बिक्री में भारी बढ़ोत्तरी, 111% बढ़ी?

जयपुर,
देशभर से बढ़ती मांग के कारण कच्चे एवं पाश्चरीकृत ऊंटनी के दूध की बिक्री में 2013-14 के मुकाबले क्रमश : 79 प्रतिशत और 111 प्रतिशत का उछाल आया है। ऊंटनी का दूध विभिन्न बीमारियों के इलाज में काम आता है।
अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर स्थित राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र ऊंटनी (एनआरसीसी) के आंकड़ों के मुताबिक कच्चे दूध की बिक्री 2013-14 में 5,088 लीटर से 79.32 प्रतिशत बढ़कर 2017-18 में 9,124 लीटर हो गई है। वहीं, ऊंटनी के पाश्चरीकृत दूध की बिक्री 2013-14 में 1,145 लीटर से बढ़कर 2017-18 में 2,145 लीटर हो गई है। इसमें 111.44 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

मिल्क पार्लरों के माध्यम से ऊंटनी के दूध और उसके बिक्री के माध्यन से आय 2017-18 में 11.98 लाख रुपये रही, जो कि 2013-14 में 3.37 लाख रुपये थी। एनआरसीसी के निदेशक वी पाटिल ने कहा, ‘ऊंट के कच्चे और पाश्चरीकृत दूध की खपत स्वास्थ्य लाभ के लिए होती है। विभिन्न वैज्ञानिक अध्ययनों में यह सिद्ध हुआ है कि ऊंट का दूध डायबिटीज, ऑटिज्म और गठिया जैसी बीमारियों में लाभदायक है। इसमें प्रोटीन, विटामिन और ऐंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है।’

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

स्वामी सच्चिदानंद ने सुनाई गुरू जम्भेश्वर भगवान के अवतार की कथा

सड़क पर पड़ा था पत्नी का शव..पति का शव मिला दुकान में

जीवनदायिनी को ही बना दिया जहरीला, लोगों के जीवन के साथ होने लगा खिलवाड़