बिहार

टमाटर ने ​किया किसानों को परेशान, सड़कों पर फेंके रहे हैं टमाटर

​पटना,
इन दिनों इस टमाटर ने किसानों का जायका बिगाड़ कर रख दिया है। सही दाम नहीं मिलने से परेशान किसान टमाटरों को सड़कों पर फेंक रहे हैं। किसानों का कहना है कि खेत से तोड़कर मंडी लाने पर किसानों को लागत भी नहीं मिल पा रही है। बिहार के किसान अपना टमाटर सड़कों पर फेंक रहे हैं।
बिहार के रोहताश, सासाराम समेत कई जिलों में टमाटर का अच्छा उत्पादन होता है। रविवार को किसान जब अपना टमाटर मंडी लेकर आए तो उन्हें एक रुपये किलो के दाम देने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ। इस पर गुस्साए किसानों ने अपना टमाटर सड़कों पर फेंक दिया और उन पर गाड़ी चढ़ा दी। किसानों की इस हरकत से पूरे रास्ते में टमाटर ही टमाटर फैल गए। टमाटरों के रस से रास्ते में फिसलन हो गई।


टमाटर के लिए मशहूर है रोहताश
रोहताश जिले के धावा, घोरडीही, भलुवाही, नावाडीह और बिशंभरपुर गांव टमाटर के लिए आसपास के इलाके में मशहूर हैं। यहां के किसानों ने बताया कि पिछले साल एक कैरेट टमाटर के दाम के आसानी के 200 रुपये तक मिल जाया करते थे। एक कैरेट में करीब 25 किलो टमाटर आता है। इस बार इसके कोई 50 रुपये देने को भी तैयार नहीं है, जबकि लागत ही एक कैरेट टमाटर में 100 रुपये के आसपास आती है।
नहीं मिल रहा है खरीददार
किसानों ने बताया कि हर साल यहां दिल्ली, झारखंड और अन्य जगहों से व्यापारी आते थे और टमाटर के अच्छे दाम देकर जाते थे, लेकिन इस बार व्यापारी तो आए, लेकिन एक हफ्ते भी यहां नहीं रुके। किसानों ने बताया कि व्यापारियों को उन्हीं के आसपास सस्ते में टमाटर मिल रहा है। रोहताश के पोस्ट ऑफिस मंडी में आए करीब एक दर्जन किसानों ने अपने टमाटर सड़कों पर फैला दिए और उनके ऊपर अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ा दिए। किसानों ने बताया कि इस बार उनकी फसल का दाम नहीं मिलने से उनके सारे सपने धरे रह गए। अब किसानों के आगे परिवार चलाने में ही परेशानियां आ रही हैं।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

राष्ट्रीय महिला कबड्डी और कुश्ती खिलाड़ी को रेप की धमकी

बिहार में निकला शिक्षा का दिवाला, 70% छात्र साईंस में फेल

10 साल बड़ी भाभी से हुई जबरन शादी तो 15 साल के लड़के ने किया सुसाइड

Jeewan Aadhar Editor Desk