फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर शहर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते समय उनके बोल बिगड़ गए। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि प्रदेशभर के सरपंच ई—पंचायत का विरोध कर रहे है तो सरकार इसे वापिस क्यों नहीं लेती..इस पर उन्होंने बिगड़े बोल बोलते हुए कहा ‘जब सरपंच मोबाइल चला सकता है और सोशल साइट पर किसी की मां बहन…. तो लैपटॉप चलाने में सरपंच को क्या दिक्कत है।’ उन्होंने कहा कि ई—पंचायत प्रणाली से प्रदेश की पंचायतों में पारदर्शिता आएगी, यही कारण है कि सरकार की ओर से इसे लागू करने का प्रयास किया गया।
इनेलो व बहुजन समाजवादी पार्टी के गठबंधन को बेमेल बताते हुए उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि दोनों दलों का पूर्व में भी गठबंधन हुआ था, परन्तु दोनों दलों के अहंकार के आगे यह गठबंधन टीक नहीं पाया। उन्होंने कहा कि ताजा गठबंधन का भी यही नतीजा होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इनेलो व बसपा का वोट बैंक एक-दूसरे को ट्रांसफर हो नहीं सकता, इसलिए इस गठबंधन को कोई भविष्य नहीं है।
एक सवाल के जवाब में इस्पात मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्क्रैप कारखाना खोला जाएगा। संसद में मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन बिल लंबित है, इस बिल के पारित हो जाने के बाद 15 साल से अधिक मॉडल की गाडियां सडक पर नहीं चल पाएगी। उन्होंने कहा कि इस्पात मंत्रालय 15 साल पुरानी गाडियों का मार्केट रेट से 15 प्रतिशत अधिक कीमत देकर खरीदेगा।
इससे पहले सरपंच एसोसिएशन, चैकीदार एसोसिएशन व अन्य कई संगठनों ने केंद्रीय मंत्री को पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य रिटायर्ड जनरल डीपी वत्स और अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम की चेयरपर्सन श्रीमति सुनीता दुग्गल भी मौजूद थी।