फतेहाबाद

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी जरूरी : उपायुक्त

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

फतेहाबाद (साहिल रूखाया)।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के जहां पूरी तरह से सजग है वहीं आमजन भी जागरूकता के साथ पूरी सावधानी बरतते हुए बढ़ते संक्रमण को रोकने में सहयोगी बनें। उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस वायरसों का एक समूह है जो जानवरों से मनुष्यों तक पहुंच जाता है। कोरोना वायरस के लक्षणों में नाक बहना, खांसी, गले में खरास, कभी-कभी सिरदर्द और बुखार शामिल है जो कुछ दिनों तक रह सकता है। कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग यानी जिनकी रोगों से लडऩे की ताकत कम है ऐसे लोगों के लिए यह घातक है। बुजुर्ग और बच्चे इस वायरस के आसान शिकार हैं। यह खासने, छिकने या हाथ मिलाने तथा मुंह, नाक व आखों को छूने से भी फैलता है। उन्होनें बताया कि चीन देश के बुहान प्रांत से आने वाले मरीजों पर विशेष नजर रखी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि इस वायरस से बचने के लिए लोगों को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे दिन में बार-बार साबून या गुनगुने पानी से हाथ व मुंह अवश्य धोएं और अच्छी गुणवता का मास्क पहनें और घर से बाहर निकलने से पहले मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो अपने हाथ से नाक, आंख को ना छुए। खासतें व छिंकते समय अपने मुंह पर हाथ रखें। उन्होंने बताया कि इस वायरस के संक्रमण का कोई उपचार नहीं है और ना ही इससे बचने के लिए कोई टीका है। इसके बचाव के लिए इस वायरस के मरीजों को सलाह दी जाती है कि खूब सारे तरल पदार्थ पिएं, आराम करें और जितना हो सके सोएं तथा भीड़ से बचें व दूसरों से संपर्क ना करें।

Related posts

प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाएं

Jeewan Aadhar Editor Desk

बदमाशों ने लूट ली रेहड़ी चालक से नगदी, पुलिस जुटी मामले की जांच में

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सरकार को दी चेतावनी