फतेहाबाद

आग से प्रभावित फसलों में नुकसान के आंकलन के लिए मंडलायुक्त ने किया विभिन्न स्थानों का दौरा

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
हिसार मंडल के आयुक्त राजीव रंजन ने मंगलवार को फतेहाबाद में फसलों में आग लगने की घटनाओं को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और फसलों में हुए नुकसान का आंकलन किया। इस अवसर पर एसडीएम सतबीर सिंह जांगू, डीआरओ बिजेंद्र भारद्वाज सहित राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। मंडलायुक्त ने प्रभावित किसानों से बातचीत की और उन्हें प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। मंडलायुक्त ने संबंधित कमेटी को निर्देश दिए हैं कि वे ग्रामस्तर पर कृषि विकास अधिकारी, पटवारी, कानूनगो तथा नम्बरदार आदि के सहयोग से रिपोर्ट तैयार करें और इसे सरपंच से सत्यापित करवाएं। उन्होंने निर्देश जारी किए गए कि प्रभावित फसल और विशेष गिरदावरी कार्यवाही की विडियोग्राफी भी करवाए।

उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की नीति के तहत विशेष गिरदावरी की कार्यवाही को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करे। मंडलायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा विशेष गिरदावरी का निर्णय लिए जाने के उपरान्त राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त ने अप्रैल माह के दौरान रबी फसल में आग से हुए नुकसान का मुआवजा देने के संबंध में विभिन्न कमेटियों का गठन करने के निर्देश जारी किए थे। जिसके उपरान्त नुकसान के आंकलन के लिए उपमंडल स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है।

कमेटी में संबंधित उपमंडल अधिकारी को अध्यक्ष, संबंधित तहसीलदार अथवा उपतहसीलदार को सदस्य व संबंधित उपमंडल कृषि अधिकारी को सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्होंने कमेटी के अध्यक्ष उपमंडलाधीश को विशेष गिरदावरी के कार्य में तेजी लाकर जल्द से जल्द इसे संपन्न करवाने के निर्देश दिए ताकि प्रभावित किसानों को समय पर मुआवजा जारी किया जा सके।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रेलवे रोड जाखल, जमालपुर शेखां, म्योंद कलां व भूना रोड टोहाना क्षेत्र कंटेनमेंट व बफर जोन मुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिला में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, 16460 लोगों के बनाएं नये वोट : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रदेश में ठेके पर नहीं रखे जायेंगे कर्मचारी—सीएम