फतेहाबाद

बहु ने किए सास पर चाकू से वार, पड़ोसियों ने करवाया अस्पताल में दाखिल

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
इंद्रपुरा मोहल्ला में घरेलू कलह के चलते बहू ने अपनी सास के चेहरे पर तेजधार हथियार से कई वार कर दिए। घायल सास को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। चिकित्सकों के अनुसार घायल की हालत स्थिर बनी हुई है।
पीड़िता अंग्रेजो देवी ने बताया कि उसकी बहू और बेटा उसे घर से बाहर निकालना चाहते हैं। इसी के चलते बहू ने उसे जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता का आरोप है कि बहू ने चाकू से उसके चेहरे पर वार किए। जिस वक्त बहु चाकु से वार कर रही थी उस समय उसका बेटा भी पास में मौजूद था, लेकिन उसने बचाने की कोई कोशिश नहीं की। बाद में आसपास के लोगों ने शोर सुनकर बीच बचाव किया और पीड़िता को इलाज के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।
पीड़िता की ओर से मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। वही इस मामले में डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर बहु और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। मामले की जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

गीता जयंति महोत्सव:लोगों में नहीं उत्साह, कुर्सियां और स्टाल रही खाली

Jeewan Aadhar Editor Desk

हर्ष महता ने अपने जन्मदिन पर किया अनोखा काम, समाज ने किया हर्ष को सलाम

धान की खेती पर प्रतिबंध सरकार का अदूरदर्शी एवं तुगलकी फरमान : रेखा शाक्य