फतेहाबाद

4 चोरों से 11 बाइक बरामद, हरियाणा-राजस्थान में दिया कई चोरियों को अंजाम

फतहेाबाद (साहिल रुखाया)
फतेहाबाद शहर पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे हरियाणा और राजस्थान से चोरी की गईं 11 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में फतेहाबाद से तीन, डबवाली से चार और संगरिया से तीन बाइक चोरी करने की वारदातें कबूली हैं। इनके अलावा तीन आरोपियों के खिलाफ अन्य भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब रिमांड पर लेकर अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ करेगी।

पकड़े गए आरोपियों में तीन आरोपी डबवाली के अबूूब शहर के रहने वाले हैं, जिनमें दो भाई हैं और चौथा युवक फतेहाबाद के ढाणी ढोबा निवासी है। जानकारी देते हुए डीएसपी दलजीत सिंह बैनीवाल ने बताया कि शहर पुलिस ने चोर गैंग के चार युवकों को पकड़ा हैं। जिनमें अबूब शहर का रहने वाला सुरेंद्र, उसका भाई दिनेश और वहीं का एक अन्य संदीप शामिल है। नवंबर, दिसंबर और जनवरी में अधिक सर्दी का फायदा उठाकर ये बाइक चोरी करते थे। आरोपियों से 11 बाइक बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि संभावना है कि आरोपियों ने और भी वारदातों को अंजाम दिया हो, जिसके बारे में पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। उन्होंने बताया कि दिनेश, संदीप और सुरेंद्र के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं।

Related posts

शक के चलते श्रवण बन गया था खुंखार, जानें रेखा और ध्रुव की दर्दनाक हत्या की पूरी हकीकत

रैडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से दिव्यांग व वृद्ध व्यक्तियों को मिलेंगे निशुल्क उपकरण

Jeewan Aadhar Editor Desk

शर्मा जी ने माफी मांगी तो रेहड़ी संचालकों का हुआ गुस्सा शांत