आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर-भाणा मार्ग पर सडक़ हादसे में घायल राजमिस्त्री की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई रुलीराम ने बताया कि वे पांच भाई है। सबसे बड़ा भाई ओमप्रकाश था जो राजमिस्त्री का काम करता था। 8 अप्रैल को ओमप्रकाश रात करीब 8 बजे अपने बाइक पर आदमपुर से गांव भाणा जा रहा था। उसके पीछे-पीछे शिकायतकर्ता और उसका बेटा धर्मेंद्र बाइक पर आ रहे थे। रुलीराम के अनुसार जब वे भोडिय़ा बिश्नोइयान से धारणिया रोड स्थित प्राइमरी कन्या स्कूल के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति की पिकअप ने ओमप्रकाश के मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से ओमप्रकाश दूर जा गिरा और पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। घायल को पहले अग्रोहा मेडिकल ले जाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए परिजन हिसार के निजी अस्पताल में ले गए। लगातार 16 दिन जिदंगी और मौैत से जुझते हुए राजमिस्त्री की उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ धारा धारा 279 व 304ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।