हिसार

लायंस क्लब बरवाला सिटी ने किया कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, सैंकड़ों लोगों ने उठाया लाभ

बरवाला,
लायंस क्लब बरवाला सिटी की ओर से बरवाला के मेन रोड स्थित सिंह सभा धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना वेक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में सैंकड़ों लोगों ने वेक्सीनेशन करवाया।
क्लब प्रधान रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इस महामारी से बचाव के लिए वेक्सीनेशन सबसे अहम है, इसलिए हम सभी को अपने आपको व अपने परिवार के सभी सदस्यों को कोविड वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड वेक्सीनेशन का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है, इसलिए सभी को बिना किसी डर के वेक्सीन लगवानी चाहिए। क्लब प्रधान रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि वेक्सीनेशन कैंप के दौरान वेक्सीनेशन करवाने वाले लोगों के लिए फलों व जलपान का भी प्रबंध किया गया था, ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन डॉ. एसएस बैनीवाल ने कहा कि क्लब ने अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह कैंप आयोजित किया है। उन्होंने कैंप के सफल आयोजन के लिए क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर लॉयन डॉ. एसएस बैनीवाल, लॉयन हरीश कथूरिया जोन चेयरमैन, लॉयन वीरभान मिड्डा, लॉयन जिले सिंह सचिव, लॉयन सुखदर्शन ढांडा, लॉयन रोशनलाल घनघस, लॉयन रिछपाल तूर, लॉयन सोहन लाल, लॉयन विनोद रोहिल्ला, लॉयन सोनू चोपड़ा, लॉयन बलविंदर तूर, प्रवीन सैनी संयोजक निगरानी समिति बरवाला, बजरंग जैन, सुरेश गर्ग, जीवन कुमार, हेल्थ इंस्पेक्टर विनय कुमार, एएनएम नीता व सुनीता एएनएम, आशा वर्कर मीरा, अन्नू व अनीता आदि मौजूद रहे।

Related posts

हिसार से चंडीगढ़ के लिए 9 से शुरु होगी ऑनलाइन बुकिंग

Jeewan Aadhar Editor Desk

रिश्वतखोर सुपरिंटेंडेंट से विजिलेंस एक दिन में उगलवायेगी कई राज

Jeewan Aadhar Editor Desk

अब बस करो राम! आदमपुर में 129 मिले कोरोना संक्रमित