हिसार

सरकार बयानबाजी छोडक़र किसानों व मजदूरों को राहत दे : का. हरपाल सिंह

हिसार,
बेमौसमी भारी बारिश से जल भराव, औलावृष्टि व तेज अन्धड़ से फसलों के भारी नुकसान से अभी किसान जूझ रहा था कि अब कोरोना वायरस से हुए लॉकडाऊन ने रोजाना कमाकर खाने वाले दूध उत्पादक, सब्जी उत्पादक, दिहाड़ीदार मजदूर, दुकानदार, रेहड़ी खोमचे वाले व किसानों पर इसका भयंकर असर हुआ है। किसान सभा, हरियाणा के महासचिव व पूर्व विधायक हरपाल सिंह ने केन्द्र व राज्य सरकार से मांग की है कि खाली ब्यानबाजी की बजाय प्रभावित लोगों को तुरंत राहत दी जाए और निम्नलिखित उपाय किए जाएं। इनमें प्रभावित किसानों को 30 हजार प्रति एकड़ तुरंत राहत दी जाए, फसलें पक कर तैयार हैं, उनकी फसल खेतों से सरकारी दाम पर वहीं से उठाया जाए ताकि मंडियों की भीड़भाड़ से बचा जा सके।
किसान सभा की प्रदेश इकाई ने मांग की है कि ऐसी स्थिति में ऑनलाइन में न उलझ कर सभी फसलों, सब्जियों, दूध व डेयरी उत्पाद किसानों के घरों से सरकारी भाव में खरीद सुनिश्चित करे। रोजाना कमाकर खाने वाले मजदूरों, रेहड़ी खोमचे वालों, फड़ी वालों, दुकानदारों व जरुरतमंद लोगों को तुरंत पांच हजार रुपए प्रति परिवार व राशन दिया जाए। सभी बड़े प्राइवेट हस्पतालों को राष्ट्रीयकृत कर सबको आम जनता के इलाज के लिए उपलब्ध करवाया जाए। बिना देरी के सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, जन संगठनों, एन.जी.ओ. और सामाजिक कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उनका सहयोग लिया जाए। अभी तक जंग जुबानी ही लड़ी जा रही है और लोगों में खौफ व असुरक्षा बढ़ रही है। निचले स्तर पर किसी पी.एच.सी., सी.एच.सी.या स्थानीय हस्पतालों में न डाक्टर है, न मैडिकल स्टाफ पूरा है। कोई टैस्टिंग किट और दवाईयां का अता-पता नहीं है।

Related posts

डॉ. ललित मोहन बंसल ने डोनेट किए 10 इंफ्रा रेड थर्मल स्कैनर

छात्र-छात्राओं के संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास पर लुवास में चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

‘भारत को जानो’ की प्रांत स्तरीय स्पर्धा में छाया शांति निकेतन पब्लिक स्कूल

Jeewan Aadhar Editor Desk