रोहतक,
मानसिक रुप से परेशान एक पिता ने अपनी 3 बेटियों सहित नहर में छलांग लगा दी। 3 बेटियों में से दो बेटियों के शव अलग—अलग गांव में मिले है जबकि पिता का सुराग नहीं मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार गोहाना के शामड़ी गांव निवासी 36 वर्षीय नरेंद्र 8 वर्ष पहले मामा के गांव इसराना में बस गया था। उसके 5 बच्चे सोनिया (13), शालू (11), शिखा (7), नायरा (4) और नकशू (4) हैं। नायरा व नकशू जुड़वां हैं। गत शाम लगभग 7 बजे वह बाइक पर अपनी 11 वर्षीय बेटी शालू, 7 वर्षीय शिखा व 4 वर्षीय बेटी नायरा को लेकर घर से चला गया।
छोटे भाई सुरेंद्र ने बताया कि नरेंद्र राज मिस्त्री था। करीब 4 साल पहले टी.बी. हुई तो काम करने लायक नहीं रहा। पानीपत पहुंचने पर उसने पत्नी व भाई को फोन कर बताया कि वह नहर में कूदकर आत्महत्या कर रहा है। परिजनों ने गोताखोरों की मदद से दिल्ली-पैरलल व पश्चिम यमुना लिंक नहर में नरेंद्र व उसकी बेटियों की तलाश शुरू कर दी।
जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल सुशील ने बताया कि दोपहर सूचना मिली कि एक बच्ची का शव बालंद के पास स्थित नहर में तैर रहा है। मौके पर पहुंचे के बाद पता चला कि बच्ची का नाम नायरा (4) है। नायरा का पिता नरेंद्र अपनी 3 बेटियों के साथ नहर में कूद गया था। दूसरी बेटी सोनीपत के खुखडू गांव में मिली है। शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है।