हिसार

पुलिस द्वारा व्यापारियों पर झूठा मुकदमा बनाकर मारपीट करना निंदनीय – बजरंग दास गर्ग

हिसार,
पुलिस द्वारा व्यापारियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करने व मारपीट करने के विरोध में आजाद नगर में व्यापारियों द्वारा दिया जा रहे धरने पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग ने पहुंचकर समर्थन किया। धरने पर भारी संख्या में व्यापारी व महिलाएं मौजूद थी।
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने धरने पर बैठे व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा व्यापारियों पर झूठे मुकदमें बनाकर उनसे मारपीट व गाली—गलौच करना निंदनीय है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार व पुलिस प्रशासन को आजाद नगर चौकी के इंचार्ज को निलंबित करके व्यापारियों पर बनाए गए झूठे मुकदमें वापिस लेने चाहिए।
उन्होंने कहा जब पुलिस द्वारा समान्नित व्यक्तियों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे—यह एक चिंता का विषय है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत करके आजाद नगर चौकी इंचार्ज के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। इस पर प्रशासन ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर व्यापार मंडल प्रधान महेंद्र सिंह महला, जोगेन्दर मलिक, पार्षद नरेंद्र शर्मा, पार्षद कर्मवीर ढिल्लो, सोनू अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सत्यवान पानू, सरपंच सुरेश चिड़ौद, गोपाल सिंह पूर्व सरपंच, राजेश कुंडू, सुरेन्द्र अग्रवाल, महेन्द्र भुक्क्ल, सुरेन्द्र लाम्बा, राजेश कुंडू, कृष्ण सरपंच कालवास सहित भारी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रावलवास खुर्द में नव वर्ष के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन

कोविड के चलते स्कूल बंद, चोर चुरा ले गए बसों से बैटरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

चुनावी वायदों से मुकरने वाली भाजपा को चुनावों में सबक सिखायेगी जनता—रेणुका बिश्नोई