देश

अरबपति चपरासी: संपत्ति देखकर ACB की फटी रह गई आंखें

नई दिल्‍ली,
आंध्र प्रदेश में एक चपरासी के पास 100 करोड़ रुपए से ऊपर की संपत्ति मिली है। जांच में उसके पास 18 प्‍लॉट, 50 एकड़ खेत, 7.70 लाख रुपए कैश, बैंक खातों में 20 लाख रुपए, दो किलो सोना और एक करोड़ रुपए की एलआईसी पॉलिसी मिली है। उसने जितने भी रेजिडेंशियल प्‍लॉट खरीदे उनमें कोई भी 250 स्‍क्‍वायर यार्ड से कम नहीं है। जांच अफसर उसकी संपत्ति देखकर हैरान हैं। के नरसिम्‍हा रेड्डी नेल्‍लोर डिप्‍टी ट्रांसपोर्ट कमिश्‍नर के दफ्तर में आफिस सबऑर्डिनेट कम अटेंडेंट पद पर तैनात है। उसकी पगार 40 हजार से कम है। जब उसने 18वां प्‍लॉट खरीदा तब भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) का ध्‍यान इस सौदे पर गया। हालांकि ब्‍यूरो उसके खिलाफ पहले से जांच कर रहा था, जब उसने विजयवाड़ा के एक शोरूम से सात किलो से ज्‍यादा चांदी और सोने के आभूषण एक साथ खरीदे।

ज्‍यादातर प्‍लॉट पत्‍नी व रिश्‍तेदार के नाम पर
मंगलवार को जब रेड्डी के घर पर छापा पड़ा तब एसीबी को अन्‍य सं‍पत्ति की जानकारी हुई। इसमें 18 प्‍लॉटों की रजिस्‍ट्री उसकी पत्‍नी व रिश्‍तेदारों के नाम मिली। नरसिम्‍हा रेड्डी 1984 से सरकारी सेवा में है। उस समय उसकी पगार 650 रुपए थी। 34 साल की नौकरी में वह उसी दफ्तर में तैनात रहा जहां भर्ती हुई थी। एक अफसर ने बताया कि दफ्तर में उसकी हैसियत इतनी है कि कोई फाइल बिना उसके चाहे हिलती तक नहीं। हर बार जब भी प्रमोशन होता तब वह उसे मना कर देता क्‍योंकि उसको घूस से काफी इनकम हो रही थी। जानकारी के मुताबिक रेड्डी ने 1992 से प्‍लॉट खरीदना शुरू किया और बीते 10 साल में सोने और चांदी में भी अपनी काली कमाई का ज्‍यादातर हिस्‍सा लगाया। उसने नेल्‍लोर सिटी में पॉश इलाके में 3300 स्‍क्‍वायर फुट का दो मंजिला पेंटहाउस खरीदा है। उसके 18 आवासीय प्‍लॉटों और 50 एकड़ खेत की कीमत 100 करोड़ रुपए से अधिक है।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अब तक की सबसे बड़ी हैकिंग, कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैक, ट्विटर पर लोगों को लगा इतना चूना

महंगाई की आहट, सकपकाई मोदी सरकार ने आयात-निर्यात पर शुरू की बंदिशें

Jeewan Aadhar Editor Desk

बोधगया में विस्फोट करने वाले उग्रवादियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, रोहिंग्या मामले का लेना चाहते थे बदला