जींद

बारिश ने बुझा दिए 2 घरों के चिराग

नरवाना
मंगलवार सुबह आई बारिश ने दो घरों में मातम पसार दिया। दरअसल, सचिन नरवाना में फुल की दुकान करता है। आज सुबह बारिश के बीच ही वह अपनी दुकान पर पहुंच गया। जैसे ही उसने दुकान खोलने की कोशिश की तो उसे जोरदार करंट लगा। करंट लगते देख अखबार बांटने आए गुरजीत ने उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन करंट ने उसे भी अपनी चपेट ले लिया। दो युवाओं को करंट से झुलसते देख आसपास के लोगों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बल्ब की तार से आया करंट
सचिन ने दुकान में छाया के लिए लोहे के पाइप पर पल्लीनुमा तिरपाल लगा रखा है। इसी लोहे की पाइप पर उसने बल्ब लटका रखा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी बल्ब की तार के कारण लोहे की पाइप के जरिए शटर में करंट आया। और इसी करंट के शिकार दोनों युवक बन गए।
शहर में शोक की लहर
सुबह—सुबह करंट से दो युवकों की दर्दनाक मौत होने की खबर से शहर में शोक की लहर फैल गई। वहीं पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।

Related posts

तांत्रिक के कहने पर बाप ने की 5 बच्चों की हत्या, पंचायत में कबूला गुनाह

रोडवेज की बस ने 4 को कुचला, सभी की मौके पर मौत

9 दिसंबर को होगा नई पार्टी का ऐलान—अजय चौटाला

Jeewan Aadhar Editor Desk