जींद

पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले किशोर से पूछताछ जारी, ग्रामीणों में किशोर के गुस्सा

जींद,
सफीदों उपमंडल के गांव अंटा में एक नाबालिग मुस्लिम किशोर द्वारा कथित तौर पर हिंदुस्तान मुर्दाबाद-पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने का मामला सामने आया है। आरोपी अपनी परचून की दुकान पर बैठकर वीडियो भी बना रहा था और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद तनाव की स्थिति बन गई और लोग उसकी दुकान के सामने लोग इकट्ठा हो गए। नाराज लोगों ने उक्त किशोर की पिटाई कर दी। ग्रामीणों की पिटाई के बाद नारेबाजी करने वाले किशोर ने बताया कि गांव के ही रमन नाम के शख्स ने शराब पिलाकर उसे यह कार्य करने के लिये उकसाया था। इसके बाद शराब के नशे में उसने यह काम किया।

वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देश विरोधी नारेबाजी करने वाले किशोर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में एएसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस के संज्ञान में पूरा मामला आ चुका है और नारेबाजी करने और करवाने वाले दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

Related posts

जींद उपचुनाव : मतदान को लेकर लोगों में उत्साह, रणदीप—दिग्विजय ने जीत का किया दावा

निडर लेखनी के धनी पत्रकार विजेंद्र कादयान का निधन

Jeewan Aadhar Editor Desk

धनाना गांव में ठेकेदार पर गोली चलाने का आरोपी अवैध पिस्टल सहित गिरफतार