फतेहाबाद

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह आया पुलिस की पकड़ में


फतेहाबाद (साहिल रुखाया)

पुलिस ने आज एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। दरियापुर चौकी पुलिस ने चोर गिरोह के 4 सदस्यों गिरफ्तार कर उसने 1 ट्रैक्टर, 1कल्टीवेटर और 1 बाइक बरामद की है। सदर थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए चोरों में दो पंजाब के रहने वाले है। इसका नेटवर्क हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में फैला हुआ था। यह गिरोह मुख्य रुप से कृषि यंत्रों की चोरी करता था।उन्होंने कहा कि अभी पकड़े गए अरोपियों से पूछताछ चल रही है, उम्मीद है कि पूछताछ में कई चोरियों के राज खुलेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस पकड़े गए चोरों से उनकी साथियों और उनकी ठिकानों के बारे में जानना चाहती है। साथ ही चोरी किया हुआ समान बेचने के ठिकाने के बारे में भी इनसे पूछताछ की जा रही है।

Related posts

फ्यूचर मेकर : राधेश्याम की जमानत याचिका फतेहबाद कोर्ट में हुई खारिज

केंद्र सरकार की इस स्कीम के क्रियांवन में फतेहाबाद पहुंचातीसरे पायदान पर, नंबर वन बनने के प्रयास हुए तेज

बहन के सर्टिफिकेट पर चुनाव जीती सरपंच! कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज