नई दिल्ली,
दिल्ली हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क के अधिकारियों ने करीब पांच करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी करने के आरोप में 22 महिलाओं समेत 28 तुर्कमेनिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में शुक्रवार को तुर्कमेनिस्तान से यहां पहुंचने के बाद 23 यात्रियों को रोका गया।
हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अमनदीप सिंह ने बताया कि उनके बैग की तलाशी करने पर करीब 15.5 किलो सोना बरामद किया गया। दूसरी घटना में पांच अन्य तुर्कमेनिस्तानी नागरिकों को रोका गया और उसके पास से करीब 1.9 किलोग्राम सोना बरामद किया गया।
विदेशी मुद्रा के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
दुबई जा रहे दो व्यक्तियों को आईजीआई हवाईअड्डा से 23.33 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यात्रियों ने यह विदेशी मुद्राएं बेकरी समान के बीच छिपाकर रखी थी। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ कर्मियों ने जांच के दौरान पाया कि एस खान और जावेद अली के बैग में काले रंग की टेप में लिपटी और बिस्कुट के नीचे कोई वस्तु छिपाकर रखी गयी है। जांच के दौरान उनके पास से रियाल और दिरहम सहित विदेशी मुद्राएं बरामद हुई।
हैदराबाद में 25 लाख का सोना जब्त
बीती 2 मई को हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान से करीब 799 ग्राम सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत 25.54 लाख रुपये बताई गई। सीमा शुल्क के एक अधिकारी ने बताया कि सऊदी अरब से पहुंचे विमान की तलाशी के दौरान सोना का चार टुकड़े बरामद किए गए। सोने के टुकड़े यात्री सीट छिपा कर रखे गए थे।