हरियाणा

एक लाख रुपए से कम आमदनी वालों को मिलेगा बिना ब्याज के पैसे

पंचकूला,
एक लाख रुपए वार्षिक आय से कम आमदनी वालों के लिए मनोहर सरकार ने बिना ब्याज बैंक ऋण देने की योजना बनाई है। हरियाणा में दीन दयाल उपाध्याय-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम.) के तहत स्थापित स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों को राहत देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की है कि ऐसे स्वयं सहायता समूहों द्वारा लिए बैंक ऋण के ब्याज को तब तक राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा जब तक समूह के प्रत्येक सदस्य की आय एक लाख रुपए प्रतिवर्ष तक नहीं पहुंच जाती।
मनोहर लाल आज यहां निकट पंचकूला में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित आजीविका एवं कौशल विकास दिवस के राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक जिले से 3 स्वयं सहायता समूहों को प्रतिवर्ष उनकी आय के आधार पर 1 लाख रुपए, 50 हजार रुपए और 25 हजार रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह घोषणाएं आज से ही लागू हो जाएंगी।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रोडवेज बस—ट्रक की टक्कर, बड़ा हादसा टला

Jeewan Aadhar Editor Desk

सांसद दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय सिंह इनेलो से निष्कासित

नकल के चलते कुंडली और भुटाना के परीक्षा केंद्र हुए रद्द