हिसार,
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY
हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के बैनर तले हिसार बस अड्डे में गेट मिटिंग का आयोजन कर रोडवेज कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों नेताओं ने सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपाल नैन, रामसिंह बिश्नोई, विजय सिवाच,अरुण शर्मा व सतपाल डाबला ने किया। मंच संचालन कुलदीप पाबड़ा ने किया।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि यदि किसी भी डिपो से वर्ष 2016 में भर्ती किये गए चालकों को हटाया गया तो उसी समय पहले उस डिपो का और बाद में पूरे हरियाणा में रोडवेज का चक्का जाम कर दिया जाएगा।
कर्मचारी नेताओं ने परिवहन विभाग के महानिदेशक के उन आदेशों पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई, जिसमें वर्ष 2016 में नियुक्त 365 चालकों को नौकरी से हटाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि ये चालक वर्ष 2016 में हर भर्ती नियम पूरे करके नौकरी पर लगे थे और अब भी विभाग में चालकों की कमी है। पिछले दिनों सरकार ने चालकों के 2038 पदों के लिए आवेदन मांगे थे लेकिन भर्ती केवल 1600 की गई है। ऐसे में सरकार द्वारा मांगे गए विज्ञापन के हिसाब से ही 438 चालक जरूरत से कम भर्ती किये गए हैं वहीं महानिदेशक 365 चालकों को फालतू बताकर उन्हें नौकरी से हटाने का आदेश जारी कर रहे हैं, जो अधिकारियों में तालमेल के अभाव को दर्शा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में इसी सरकार ने ये चालक भर्ती किये थे और अब जब ये चालक पूरे प्रशिक्षित हो गए और इन्हें बस चलाते दो साल हो गये तो इन्हें निकालने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि अब भी उच्चाधिकारी अपनी मनमानी पर अडिग़ रहे और इन चालकों को नौकरी से निकालने का प्रयास किया गया तो किसी भी क्षण रोडवेज का चक्का जाम हो सकता है, जिसकी जिम्मेवारी विभाग के उच्चाधिकारियों की होगी। इस अवसर पर अजमेर सावंत, अरुण शर्मा, दर्शन जांगड़ा, महेंद्र माटा, गुलशन कुमार, राजबीर दुहन सहित तालमेल कमेटी के कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।