हिसार

व्यापारी प्रतिनिधियों का सम्मेलन 26 को जींद में

हिसार,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से 26 जुलाई को जींद में व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। मंडल के प्रदेश महासचिव भीमसेन बवेजा व संगठन मंत्री राजेन्द्र बंसल ने बताया कि जींद के उत्सव होटल में 26 जुलाई को प्रातः 10 बजे होने वाले इस सम्मेलन की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग करेंगे। इसमें प्रदेश के व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए व प्रदेश में लगातार व्यापारी व उद्योगपतियों से हो रही लूटपाट, फिरौती, हत्या व चोरियों की वारदातों पर विचर—विमर्श किया जाएगा। इस सम्मेलन को बजरंग गर्ग के अलावा व अन्य व्यापारी प्रतिनिधि भी सम्बोधित करेंगे।

Related posts

वीआईपी सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण के लिये पुलिस ने शुरू किया अभ्यास

आदमपुर में लगी दुकान में आग, दुकान मालिक जिंदा जला, शहर में फैली शोक की लहर

किसानों को भरपूर मिलेगा उन्नत किस्मों का बीज : समर सिंह