उत्तर प्रदेश

मौत वाले हादसों में भी सेल्फी जरूरी है…

लखनऊ,
लखनऊ में एक सब इंस्पेक्टर की संवेदनहीनता सामने आई है। राजाजीपुर गोदाम में लोडर से सीमेंट उठाते वक्त मजदूरों के ऊपर बोरियों के गिरने से बड़ा हादसा हो गया। मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर संजय भारतीय वहां सेल्फी ले रहे थे। इस हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से वहां रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सब इंस्पेक्टर द्वारा सेल्फी लिए जाने को लेकर तालकटोरा थाना के SO ने कहा कि सेल्फी इसलिए ली जाती है ताकि वह सीनियर अधिकारी को दिखा सके कि वह मौके पर मौजूद था।
सुबह के वक्त राजाजीपुर गोदाम में मजदूर सीमेंट उठा रहे थे। यह गोदाम बहुत बड़ा है और गोदाम में कई फीट की ऊंचाई तक सीमेंट की बोरियां लगी रहती हैं। आज सुबह मजदूर लोडर से सीमेंट उठा रहे थे। इसी दौरान किसी वजह से सीमेंट की बोरियां भरभरा कर गिर गई। जो मजदूर नीचे काम कर रहे थे, वे उसके नीचे दब गई।
इस हादसे के बाद वहां पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और राहत काम में जुट गए। खबर लिखे जाने तक दो मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल मजदूरों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में जारी है। अभी भी मजदूरों को तलाशने का काम जारी है।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

बीजेपी के 8 विधायकों समेत 9 को धमकी, 3 दिन में 10 लाख दो वरना परिवार के साथ मारे जाओगे

3 वाक्य लिखकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, जीवन का पूरा दर्द समेट दिया 3 वाक्य में

रेप में नाकाम रहने पर महिला की काटी नाक