नई दिल्ली,
मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में 8 मई तक रुक-रुक कर बारिश और ओलावृष्टि होती रहेगी। इन पहाड़ी राज्यों में 8 मई को सबसे ज्यादा मौसमी गतिविधि देखी जाएगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 7 और 8 मई को धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इक्का-दुक्का जगहों पर धूल भरी आंधी या बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां पर 7 मई को कुछ इलाकों में तेज हवाओं के बीच हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर के लिए 8 मई का दिन सबसे महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यहां पर इस दिन 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी आने की आशंका है और इस वजह से कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड के लिए 8 मई तक की चेतावनी जारी की है। अपने बुलेटिन में मौसम विभाग ने कहा है कि यहां पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कुछ जगहों पर हवाएं चल सकती हैं और इस वजह से ओलावृष्टि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
विभाग के मुताबिक पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ में कई जगहों पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलेंगी और इसकी वजह से 7 और 8 तारीख को इन इलाकों में प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। उत्तरी राजस्थान में अगले 24 से 48 घंटे में धूल भरी आंधी चलने की आशंका है।