आदमपुर (अग्रवाल)
समाजसेवी श्यामसुंदर रेवड़ी के बड़े भाई व जनस्वास्थ्य विभाग के जेई दीपक रेवड़ी के पिता सुभाष रेवड़ी का आज निधन हो गया। आज शाम 6 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुभाष रेवड़ी पिछले कुछ समय से बिमार चल रहे थे। उनके निधन पर सांसद दुष्यंत चौटाला, इनेलो नेता रमेश गोदारा, जिला पार्षद रामप्रसाद गढ़वाल, भाजपा नेता मुनीश ऐलावादी, पवन जैन, सुभाष जैन, कांग्रेसी नेता भूपेंद्र कासनियां, विनोद ऐलावादी, पंजाबी सभा के राजकुमार ऐलावादी, जेपी पाहवा, गुलशन खेतरपाल, मुकेश पाहवा, आनंद मोहन ऐलावादी, मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान चंद्रशेखर शर्मा, सरपंच प्रीतम सिंह, सुभाष अग्रवाल, पूर्व पाषर्द हवासिंह पूनियां, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पपेंद्र ज्याणी, रामचंद्र झूरिया, गुलाब सिंह शर्मा, सीताराम शर्मा, आनंद शर्मा, राजेंद्र शर्मा, मा.वजीर सिंह, राजेंद्र भारती, घीसाराम जैन, तरसेम गोयल, श्यामलाल जैन सहित आदमपुर क्षेत्र की धार्मिक, समाजिक और राजनैतिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया।