व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करने चाहिए
बजरंग गर्ग के नेतृत्व में सफीदों के व्यापारी गौरव अग्रवाल के हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए आईजी से मिले व्यापारी
हिसार,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग के नेतृत्व में जींद जिले के व्यापारी प्रतिनिधि व पीडि़त व्यापारी पुलिस महानिरीक्षक राकेश आर्य से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने जींद के श्याम सुंदर बंसल के हत्यारोपी व नितिन गोयल से 10 लाख रुपए की फिरौती लेने वाले अपराधियों को पुलिस द्वारा पकडऩे पर पुलिस महानिरीक्षक राकेश आर्य का आभार प्रकट किया।
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा श्याम सुंदर बंसल के हत्यारे व नितिन गोयल से फिरौती लेने वाले अपराधियों को पकड़ लिया है। इसके बावजूद सफीदों गौरव अग्रवाल की हत्या करने वाले अपराधी अभी तक फरार है, जिसके कारण परिवार में भय का माहौल है। उन्होंने गौरव अग्रवाल के हत्यारे व हांसी सिद्धि विनायक बैंक ग्रामीण सेवा केंद्र में हुई लाखों रुपए की लूटपाट के अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग आईजी से की। उन्होंने कहा कि एसआईटी टीम का गठन कर जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार व पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ कर मजबूत केस बनाकर उन्हें जेलों में भेजना चाहिए और व्यापारी व आम जनता की जानमाल की सुरक्षा के लिए पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करने चाहिए ताकि कोई भी अपराधी प्रदेश में अपराध करने की हिम्मत ही ना कर सके।
बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश में अपराध खत्म करने व अपराधियों पर नकेल डालने के लिए व्यापार मंडल पूरी तरह सरकार व पुलिस प्रशासन के साथ खड़ा है। जब तक प्रदेश में अपराध पर अंकुश नहीं लग जाता तब तक प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा मिलना बड़ा भारी मुश्किल है।
इस मौके पर व्यापार मंडल जींद जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, पीडि़त व्यापारी के पिता अनिल अग्रवाल, पीडि़त व्यापारी का भाई विनोद बंसल व कैलाश गोयल, हांसी व्यापार मंडल प्रधान बजरंग बंसल, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, रामबिलास मित्तल, रामफल फौजी, कृष्ण दलमाला, अग्रोहा धाम जींद जिला प्रधान ईश्वर गोयल, अग्रवाल सभा प्रधान आईडी गोयल, गगन कुमार, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।