उकलाना,
गांव प्रभुवाला में पति पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच आरंभ कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप कैथल के रसीदा गांव के रहने वाले विनोद और उसकी पत्नी सरोज पिछले 3—4 साल से प्रभुवाला गांव में रह रहे थे। दोनों के बीच अकसर विवाद रहता था। इसी विवाद के चलते विनोद ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि विनोद पहले भी एक मामले में जेल जा चुका है।