हिसार

कैप्टन भूपेन्द्र के जिला अध्यक्ष बनने पर विजय बाली ने दी बधाई

हिसार,
भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन भूपेन्द्र के ज़िलाध्यक्ष बनने पर पार्टी नेता विजय बाली ने लड्डू बांटकर उन्हें बधाई दी। विजय बाली ने कहा कि कैप्टन भूपेन्द्र अनुभवी व सुलझे हुए नेता हैं और कार्यकर्ताओं पर उनकी अच्छी पकड़ है। उनके जिला प्रधान बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ताओं में जोश का संचार होगा।
इस मौके पर उनके साथ अनेक पार्टी नेता मौजूद रहे। इनमें मुख्य रूप से आदमपुर मार्केट कमेटी के चेरयमैन सुखबीर डूडी, वरिष्ठ भाजपा नेता ईश्वर मालवाल, सातरोड़ मंडल अध्यक्ष पवन जाखड़, चाहत पोपली, महताब उबा, महेश योगी, संदीप सिन्धु, रविन्द्र वाल्मीकि, सचिन धानक, सुनील ओड, रवि नायक, विनोद गु्र्जर, नरेश सिंगला, सोनू नैन, जयदीप बैनीवाल, रिंकू वर्मा सहित अन्य भी थे।

Related posts

आदमपुर में चोरी की घटनाएं बढ़ी, चोरों ने दुकान व घर में लगाई सेंध

Jeewan Aadhar Editor Desk

युवाओं के लिए मशरूम उत्पादन में रोजगार की बेहतर संभावनाएं: डॉ. अतुल ढ़ींगड़ा

आदमपुर बहुतकनीकी के ऑफ-कैंपस इंटरव्यू में 11 विद्यार्थी चयनित