नई दिल्ली,
उत्तर भारत में सोमवार रात एक बार फिर आंधी-तूफान ने कहर बरपाया। सोमवार रात दिल्ली-एनसीआर में काफी तेज हवाएं चलीं और मंगलवार को भी ऐसा होने के आसार हैं। तेज आंधी के कारण उत्तर भारत में कई जगह पेड़ गिर गए तो यातायात को भी काफी नुकसान हुआ। तूफान के चलते होने वाले नुकसान से बचने के लिए दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा और मेरठ में कई स्कूल मंगलवार को बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं।
बड़े अपडेट्स –
08.50 AM: मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को भी दो से तीन बार आंधी आ सकती है। यही कारण है कि दिल्ली में सेकंड शिफ्ट के स्कूल बंद हैं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भी एडवाइज़री जारी की गई है।
08.15 AM: मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में घटा छाई हुई रह सकती है। इसके अलावा हल्की बारिश की भी संभावना है
08.10 AM: दिल्ली में रात को करीब 70 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली। सफदरजंग में मंगलवार सुबह 26 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
07.50 AM: देहरादून में मुख्यमंत्री आवास के पास आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिरे।