बरवाला (कश्मीर महता)
क्षेत्र के गांव पाबड़ा में ग्राम पंचायत के सफाई कर्मी से दो युवकों ने 45 हजार रुपयों की नकदी व उसका मोबाईल छीन लिया। ग्रामीणों ने युवकों को काबू कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने पाबड़ा निवासी विनोद की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।
विनोद ने बताया कि वह शुक्रवार शाम को 45 हजार रुपयों की नकदी लेकर किसी को देने के लिए जा रहा था। रास्ते में सोनू व मोगा ने उसका रास्ता रोक लिया व मारपीट करते हुए उसका मोबाईल व पर्स छीन लिया। विनोद ने बताया कि पर्स में उसके पास 45 हजार रुपयों की नकदी थी जो वह किसी को देने के लिए ही जा रहा था। विनोद ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीणों ने दोनों युवकों को काबू कर लिया व मौके पर पुलिस बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया। जांच अधिकारी एएसआई शेषकरण ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।