हरियाणा

मई का तीसरा सप्ताह नशा विरोधी जागरुकता सप्ताह के रुप मनाने का निर्णय

चण्डीगढ़,
हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों, डाइटज़, जीईटीटीआई और बीआईटीइज में मई, 2018 के तीसरे सप्ताह को नशा विरोधी जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
प्राथमिक शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में नशा एक गंभीर समस्या बन गया है तथा स्कूली बच्चों तथा उनके अभिभावकों को नशीले पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य और पारिवारिक संबंधों एवं समाज पर पडऩे वाले कुप्रभावों से अवगत कराने के लिए ऐसे जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

उन्होंने बताया कि नशा जागरूकता सप्ताह के दौरान रोजाना सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों, डाइटज़, जीईटीटीआई और बाइटस में नशे के प्रकोप के बारे जागरूकता उत्पन्न करने के विषय पर आधारित पोस्टर बनाने, स्लोगन लिखने, स्किट, प्ले, माइम आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक मामले विभाग द्वारा सहयोग दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, इस जागरूकता अभियान के लिए अधिकतम सकारात्मक सहयोग प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत एवं अभिभावकों के साथ बैठकें आयोजित करने के अतिरिक्त नशा पीडि़तों की पहचान करने और उन्हें परामर्श देने के लिए डॉक्टरों तथा क्लीनिकल मनोचिकित्सकों जैसे विशेषज्ञों की सेवाएं लिया जाना भी सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यदि किसी गांव में एक से अधिक स्कूल हैं तो वरिष्ठ शाखा द्वारा अपने परिसर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और शेष स्कूल इस जागरूकता अभियान को आयोजित करने में अपना सहयोग देंगे। खंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड प्राथमिकता शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके संबंधित खंडों के सभी स्कूलों में यह सप्ताह आयोजित किया जाए। वे स्कूलों एवं संस्थानों के प्रधानों से इसकी रिपोर्ट प्राप्त करेंगे और अपने खंड की एक समेकित रिपोर्ट क्रमश: जिला शिक्षा अधिकारी और जिला प्राथमिकता शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भेजेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि जिला स्तर पर उप-जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी और डाइटस एवं जीईटीटीआई के प्रधानाचार्यों और प्रत्येक खंड के प्रभारी की मदद से जिला शिक्षा अधिकारी और जिला प्राथमिकता शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक खंड अधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी और जिला प्राथमिकता शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को रिपोर्ट भेजी जाए। ये दोनों जिला प्रधान अपने संबंधित क्षेत्र की एक समेकित रिपोर्ट मुख्यालय अर्थात प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, हरियाणा पंचकूला को ईमेल [email protected] के माध्यम से भेजेंगे।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हरियाणा में प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में होगा 75 स्थानीय युवाओं का आरंक्षण

पूर्व विधायक राकेश कंबोज के बेटे की सड़क हादसे में मौत

नलवा हलका के लोगों को पर्याप्त बिजली व पानी मिले : गंगवा