आदमपुर (अग्रवाल)
ढाणी सीसवाल में पशुओं के बाड़े में अचानक आग लगने से जहां 3 एकड़ की तूड़ी जलकर राख हो गई वहीं 4 में से 3 पशु भी चपेट में आ गए। इनमें से 1 भैंस अंधी हो गई और 1 कटड़ी की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुरानी नहर पर ढाणियों में रह रहे पशुपालक इंद्र सुथार ने बताया कि दोपहर को परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे कि अचानक पशुबाड़े में आग लग गई। आग लगने का पता लगते ही आसपास के दर्जनों किसानों ने पानी के टैंकरों व ट्रैक्टरों की सहायता से आग बुझाना शुरू किया।
इधर सूचना मिलते ही आदमपुर अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंंचकर आग पर काबू पाया। आग से बाड़े में रखी 6 एकड़ में से 3 एकड़ की तूड़ी जलकर राख हो गई वहीं 1 भैंस, 1 कटडी और 1 बछी का भी मुंह बुरी तरह झुलस गया। आग इतनी भयानक थी कि 1 भैंस अंधी हो गई और कटड़ी हालत भी गंभीर बनी हुई है। पीडि़त किसान ने सरकार व प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।