हिसार

मल्लापुर के बेटे रोहताश खिलेरी ने फहरा दिया एवरेस्ट पर तिरंगा

आदमपुर (अग्रवाल)
निकटवर्ती गांव मल्लापुर के 21 वर्षीय रोहताश खिलेरी ने नेपाल काठमांडु के रस्ते से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतेह कर लिया। रोहताश खिलेरी ने 8 अप्रैल को माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने के लिए चढ़ाई शुरू की थी।

रोहताश खिलेरी व उसके माता-पिता ने बताया कि वह 2014 में नेपाल में खेलने गया था। वहां पर ऊंची पहाड़ियों को देखकर मन में इच्छा हुई कि इन ऊंची पहाड़ियों को छूना है। बस इसी लक्ष्य व सपने को लेकर वहां के निवासियों से बात की कि सबसे ऊंची पहाड़ी जिसे नेपाल वासी सागर माथा के नाम से उसका पूजन करते हैं जिसे माउंट एवरेस्ट कहा जाता है उसकी जानकारी हासिल की। रोहताश खिलेरी ने पढ़ाई के साथ पहलगांव श्रीनगर में इसका बेसिक कोर्स किया है। सितंबर 2017 में कोचिंग के लिए दार्जलिंग गया जहां उसने कोर्स के दौरान 6000 मीटर की चढ़ाई पार की। माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने का संकल्प ले रोहताश ने हर प्रक्रिया को आसानी से पार कर लिया। इसके उपरांत उसे नेपाल की 7 शिमटी एजेंसी ने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की अनुमति प्रदान कर दी।

परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय
21 वर्षीय रोहताश ने माउंट एवरेस्ट के लिए 8848 मीटर की चढ़ाई की। इसके लिए करीब 25 लाख रुपये का खर्च आया। रोहताश के पिता सुभाष चंद्र किसान हैं और उसका एक छोटा भाई भी है। रोहताश खिलेरी के परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है। लेकिन बेटे के सपने को पूरा करने के लिए सुभाष चंद्र में अपनी जमीन गिरवी रखकर पैसे का इंतजाम करके रोहताश को दिए।

सीएम से करेंगे मदद की मांग
​17 मई को बिश्नोई समाज सीएम मनोहर लाल के रोड शो के दौरान बिश्नोई मंदिर में उनका स्वागत करेगा। इस दौरान बिश्नोई समाज रोहताश खिलेरी की आर्थिक मदद की मांग सीएम से करते हुए उसके लिए नौकरी की मांग करेगा। ध्यान रहे बिश्नोई समाज से रोहताश खिलेरी एकमात्र माउंट एवरेस्ट विजेता बना है।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और लाखों के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

प्राइवेट पॉलिसी 2017 के खिलाफ गरजे रोडवेज कर्मी, किया प्रदर्शन

सेक्टर-33 की समस्याओं के निदान के लिए, सेक्टर पहुंची हुडा विभाग के अधिकारियों की टीम

लुवास कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने किया नए कैंपस में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण