हिसार

पुरानी किताबें देकर शिक्षा की लौ जलाए रखें : रामनिवास अग्रवाल

दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है पुस्तकों को एकत्र

हिसार,
दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्र्रवाल सी.ए. ने कहा है कि इस समय लॉकडाउन की वजह से लोग घरों से नहीं निकल सकते हैं और बच्चे अपने स्कूल व कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं। आगे वे कब स्कूल या कॉलेज जा पाएंगे, ये भी साफ नहीं है परंतु उनकी क्लास ऑनलाइन या अन्य माध्यम से चल रही हैं। इस समय उनको किताबों की जरूरत है। ये बच्चे आपके मेरे या हम में से किसी के हो सकते हैं। ये किताबें पिछली क्लास की जिनके पास हैं, वे किसी और के काम आ सकती हैं। पुरानी किताबों के सदुपयोग के लिए जो किताबें आपके पास रखी हैं वह इस संकट की घड़ी में किसी जरूरतमंद को मिले, इसके लिए लोग या विद्यार्थी उनका दान करें।
अग्रवाल ने कहा कि सी.बी.एस.ई. या हरियाणा बोर्ड की 9 क्लास से आगे की व बी.ए., एम. ए. इत्यादि विभिन्न कोर्सेज की किताबें हिसार में भारत विकास परिषद द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ऋषि नगर हिसार, वनवासी कल्याण आश्रम, तिरुपति धाम व अन्य संगठन मिलकर किताबों को इकठ्ठा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी पुस्तकों को देना चाहते हों, वो अपना नाम, क्लास, स्कूल, बोर्ड, पता, मोबाइल नंबर, किताबों की सूची फोन नम्बर पर अथवा व्हाट्सअप नम्बर पर सूचित कर सकते हैं। बताई गई किताबों को बात करके निश्चित समय पर आपके घर से ले लिया जाएगा। किसी व्यक्ति को सुविधा हो तो इन किताबों को दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, ऋषि नगर हिसार पर भी पहुंचा भी सकते हैं। एकत्र की गई सभी पुस्तकों को जरूरतमंद बच्चों को दिया जाएगा। इसके लिए फोन नम्बर 01662-236100, व्हाट्सअप नम्बर 9017249436 (राम अवतार) व 9017309301(खुशी राम) से सम्पर्क किया जा सकता है।

Related posts

कृषि भारत की पहचान, किसान के मर्म को समझे केंद्र सरकार : मनदीप

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रणामी स्कूल में निजनाम के पाठ व हवन से हुआ नए सत्र का शुभारंभ

भारत विकास परिषद की वीर शाखा ने 71 बेटियों को बांटे दो-दो हजार रुपए