सरकारी बोली पर छुड़ाई गई कैंटीनों के संचालक कोरोना लॉकडाउन के कारण 4 महीने से झेल रहे आर्थिक नुकसान, धंधे हुए चौपट
हिसार,
लघु सचिवालय व न्यायिक परिसर में उपायुक्त कार्यालय की तरफ से सरकारी बोली पर छोड़ी गई केंटीन संचालकों ने डीसी डा. प्रियंका सोनी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से चौपट हुए काम धंधों के कारण आगामी सरकारी क़िस्त भरने में असमर्थता जताते हुए किराया माफी की गुहार लगाई। रिकार्ड रूम स्थित सातरोडिया केंटीन के संचालक ठेकेदार पवन बलराज सातरोड ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन के कारण 3 महीने तक केंटीन पूर्ण रूप से बंद रही है। उसके बाद भी सरकारी सख्ती के चलते आमजन का लघु सचिवालय में आना कम हो गया है, जिस कारण सभी केंटीन संचालकों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। ठेकेदारों की मांग पर उपायुक्त सोनी ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पवन बलराज सातरोड ठेकेदार, महावीर गोदारा, सतीश राठी, अजीत आदि संचालक उपस्थित रहे।