फतेहाबाद

पत्रकारों को आवासीय सुविधा देने के लिए हरियाणा सरकार कर रही अध्ययन, पत्रकारों के कार्यस्थल के समीप उपलब्ध करवाई जा सकती है आवासीय सुविधा- राजीव जैन

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
पत्रकार सरकार व जनता के बीच की एक कड़ी है। सरकार द्वारा जनता के उत्थान के लिए लागू की गई विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लागू करने में भी पत्रकारों की अहम भूमिका है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने गुरूवार को भूना रोड स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। इससे पूर्व फतेहाबाद पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष वेद फुलां, एसडीएम सतबीर जांगु व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेन्द्र ने मीडिया सलाहकार का स्वागत किया।

राजीव जैन ने कहा कि वे स्वयं भी पत्रकारिता कर चुके हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ज्यादातर पत्रकार $अपने गृहक्षेत्र से दूर विभिन्न स्थानों पर कार्य करते हैं। ऐसे में स्थाई निवास न होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी परेशानियों के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा हाउसिंग बोर्ड पॉलिसी के तहत पत्रकारों को भी आवासीय सुविधा देने के लिए अध्ययन किया जा रहा है। यह पॉलिसी लागू होने उपरान्त पत्रकारों को कार्यस्थल के आसपास आवासीय सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा स्वर्ण जयंती उत्सव वर्ष में मीडियाकर्मियों के लिए पेंशन योजना लागू की गई। कैशलेस मेडिकल सुविधा के तहत 5 लाख रुपये देने के लिए सरकार द्वारा अध्ययन किया जा रहा है। जीवन बीमा योजना के तहत पत्रकारों के सहमती फार्म भरवा लिए गए उन्हें शीघ्र योजना का लाभ दिया जाएगा। मीडिया सलाहकार ने कहा कि पत्रकारों की मांग के अनुरूप सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में सभी सुविधाओं और आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित मीडिया सैंटरों की स्थापना की है। जिला के एक मीडिया सैंटर के निर्माण पर दस लाख रुपये की धनराशि खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को मान्यता देने के कार्य का सरलीकरण किया जा रहा है, जिसके तहत समय-समय पर बैठकों का आयोजन कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पत्रकारों को मान्यता देने में देरी न हो। अन्य दिक्कतों के लिए वे स्वयं जिलावार पत्रकारों से रूबरू हो रहे हैं ताकि आपस में संवाद स्थापित कर सभी दिक्कतों को दूर किया जा सकेंं।

कर्नाटक में हुए चुनाव को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में श्री जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है और महामहिम राज्यपाल ने पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया है। बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है और शीघ्र ही वे बहुमत साबित करेंगे। नगर निकाय के सफाई कर्मचारियों द्वारा हड़ताल के बारे में पूछे गए सवाल पर मीडिया एडवाईजर ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के दो संगठनों की प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत हुई है। यह वार्ता सकारात्मक रही, जिसके तहत सफाईकर्मियों के एक धडे ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है परन्तु दूसरे धडे के प्रतिनिधियों से वार्ता जारी है। समान काम-समान वेतन जैसी अधिकतर एवं सभी जायज मांगों को सरकार ने माना है और मुख्य सचिव हरियाणा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी किया है जो आगामी 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के कर्मचारियों से किसी भी तरह का टकराव नहीं चाहती।
एक अन्य प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को बीच में हटाना नियमों के विपरित है। भविष्य में ठेका नही देने के संबेध में सरकार द्वारा गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा। राजीव जैन ने कहा कि यदि कोई ठेकेदार कर्मचारियों के ईपीएफ जैसे लाभ नही प्रदान नही कर रहा है और उनके भत्तों में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी कर रहा है तो उसके विरूद्व विजिलेंस जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने बारे वर्ष 2016 में माननीय न्यायालय द्वारा स्टे किया गया है, जिसके संबंध में सरकार द्वारा भी उचित कार्यवाही की जा रही है। पत्रकारों द्वारा हड़ताल वापिस न होने बारे सवाल का जवाब देते हुए श्री जैन ने कहा कि यदि हड़ताल समाप्त नही हुई तो सभी धार्मिक-सामाजिक संगठनों, पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा आम नागरिकों का सहयोग लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सरकार सकारात्मक सोच के साथ सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है और सभी नागरिकों का भी फर्ज बनता है कि वे स्वच्छता अभियान में बढ़चढक़र भाग ले और गांवों तथा शहरों को स्वच्छ व सुंदर बनाएं। सरकार हर स्थिति को बरकरार रखने तथा कानून व्यवस्था को कामय रखने के लिए पूरी तरह से गंभीर है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विदेश यात्रा पर जाने बारे पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्र का उत्तर देते हुए मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि भाजपा संस्कारवान लोगों की पार्टी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सादगी एवं उच्च विचारों के धनी है और प्रदेश के सभी नागरिकों को मूलभुत सुविधाओं का लाभ देने के लिए लगे हुए है। इसके अलावा प्रदेश के कल्याण के लिए नई-नई योजनाओं को क्रियांवित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अशोक तंवर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा से विदेशी दौरों का हिसाब मांगना चाहिए। अग्रिशमन विभाग के बारे पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए श्री जैन ने कहा कि सरकार द्वारा बेहतर नीति बनाई गई है। नियमों व कानूनों में संशोधन किया है तथा योग्यताए निर्धारित की गई है। भर्ती के लिए भी प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिन ड्राईवरों के लाईसेंस नहीं है, उन्हें भी लाईसेंस उपलब्ध करवाने बारे गुरूग्राम में प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया गया है। इस मौके पर सीएम के मीडिया एडवाईजर श्री जैन ने फतेहाबाद व भूना के पार्षदों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और आम नागरिकों की कठिनाईयों को भी सुना। अधिकतर समस्याओं का मौके पर समाधान किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वेद फुलां, नप चैयरमेन दर्शन नागपाल, डा. राम मेहता, कंवल चौधरी, गुलशन हंस, जोनी खट्टर, विजय गोयल, बलजीत सोनी, बलदेव ग्रोहा, हंसराज सचदेवा, जीतू बाबल, श्याम कम्बोज, पार्षद प्रतिनिधि सोनू कुक्कड़, डबली ग्रोवर, सुरेन्द्र मिढ्ढा, मनोज नारंग, सौरव मेहता, मुकेश सिंगला, मंजीत शर्मा, विभिन्न वार्डों के पार्षद व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और लाखों के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पुलिस जवान ड्यूटी के दौरान रखें अपने स्वास्थ्य का ध्यान: एसपी

जेएनवी खाराखेड़ी में कक्षा 9वीं में प्रवेश (लेटरल एंट्री) के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित : डीसी

फतेहाबाद के रोडवेज महाप्रबंधक ने द्वेष भावना के तहत रोके दलबीर किरमारा के सेवानिवृति लाभ : संगठन

Jeewan Aadhar Editor Desk