फतेहाबाद हिसार

सारंगपुर में बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा का आयोजन

107 परीक्षार्थियों ने लिया भाग, 17 ने प्राप्त किए शत—प्रतिशत अंक

आदमपुर,
निकटवर्ती गांव सारंगपुर में बिश्नोई सभा सारंगपुर के तत्वावधान में बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा का आयोजन किया गया। अभियोजन विभाग के पूर्व निदेशक एडवोकेट बनवारीलाल लाल बिश्नोई एवं सेवानिवृत जेडएमईओ पृथ्वी सिंह गिला के मार्गदर्शन में हुई इस परीक्षा में 107 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।
इस परीक्षा में 17 परीक्षार्थियों ने शत—प्रतिशत अंक प्राप्त किये। शत—प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को जम्भसागर भेंट की गई जबकि बाकी सभी परीक्षार्थियों को जाम्भाणी बाल पोथी भेट की गई। इस अवसर पर बिश्नोई सभा सारंगपुर के प्रधान एडवोकेट रविन्द्र खदाव, नत्थाराम सुथार, राजेन्द्र मांझू, आत्माराम सुथार, आत्माराम ईशरवाल, सुरेंद्र पटवारी, सुनील मांझू, बृजमोहन ईशरवाल, होशियार सिंह काकड़, रामसिंह खदाव, पृथ्वी सिंह खीचड़, पृथ्वी सिंह काकड़, हरिसिंह थालोड़, पृथ्वी सिंह सुथार, रामकुमार काकड़, आत्माराम खीचड़, भगतराम खदाव, रामचन्द्र मेहला, विनीता मेहला, कृष्णा धर्मपत्नी सुभाष खिचड़ व रामप्रकाश मेहला इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
आटो में जाम्भाणी साहित्य लेकर पहुंचे पृथ्वी सिंह गिला
खास बात यह रही कि इस परीक्षा के लिए रिटायर्ड जेडएमईओ पृथ्वी सिंह गिला आटो में जांभाणी साहित्य लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा के प्रति समााज के बच्चों व बड़ों में रूचि को देखते हुए ऐसा इंतजाम करना पड़ा। उन्होंने कहा कि परीक्षा के प्रति रूचि पैदा होना बहुत अच्छा संकेत है।

बडोपल में भी हुई बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा
पर्यावरण प्रेमी पृथ्वी सिंह गिला ने बताया कि सारंगपुर के साथ—साथ बडोपल में भी बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा का आयोजन किया। बड़ोपल की श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित इस परीक्षा के दौरान गौशाला के प्रधान जगदीश थापन ने सभी बच्चों को जाम्भाणी बालपोथी देकर पुरस्कृत किया।

Related posts

आदमपुर : शराब ठेके पर लूटपाट, शराब—बियर व नगदी लूट फरार

Jeewan Aadhar Editor Desk

फसल अवशेष किसानों के लिए सोना, मशीनों से करें उचित प्रबंधन : समर सिंह

हिसार बनेगा सिलेंडर फ्री सिटी, वाहनों के लिए खुलेंगे 46 सीएनजी फिलिंग स्टेशन

Jeewan Aadhar Editor Desk