हिसार

सोमवीर श्योराण बने प्रधान, सुरेंद्र महालक्ष्मी ने ली उपप्रधान पद की शपथ

हिसार,
व्यापार मण्डल की एक आवश्यक बैठक आजाद नगर के पूर्व प्रधान महेन्द्र सिंह महला की अध्यक्षता में हुई जिसमें व्यापार मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग मुख्य अतिथि थे। इस बैठक में सर्वसम्मति से सोमबीर श्योराण के आजाद नगर व्यापार मण्डल का प्रधान व सुरेन्द्र महालक्ष्मी को उप-प्रधान बनाया गया।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

व्यापार मण्डल की नई टीम ने बजरंग दास गर्ग के आने पर उनका स्वागत किया। व्यापार मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने नव—निर्वाचित प्रधान सोमवीर श्योराण व सभी पदाधिकारियों को हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया। स्थानीय व्यापारियों की समस्या सुनने के उपरान्त बजरंग दास गर्ग ने कहा कि आजाद नगर में मेन रोड पर कई दिनों से स्ट्रीट लाईटें खराब पड़ी है, पीने के पानी और बिजली की काफी समस्या है। इसके कारण स्थानीय व्यापारी व आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। श्री गर्ग ने कहा कि आजाद नगर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में गन्दगी के जगह-जगह ढ़ेर लगे हुए है। इसके कारण बिमारी फैलने का भारी भय बना हुआ है। सरकार को सफाई कर्मचारियों से बातचीत करके समस्या का समाधान करना चाहिण्। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि आजाद नगर में बिजली, पानी व स्ट्रीट लाईट की समस्या का तुरन्त समाधान करें।

इस मौके पर राजेन्द्र गोयल व्यापार मण्डल संरक्षक, सोमवीर श्योराण प्रधान, सुरेन्द्र महालक्ष्मी, जगदीश पूनिया, सुन्दर बगला, रोहताश जांगड़ा, सुरेन्द्र भाटीवाल, मोहन कुमार सिंगला, सतीश पायल, सतीश ढाण्ढा, बशीर खान टेलर, कालू भाई, रमेश ढान्ढा, अशोक गर्ग, महेन्द्र गोयल, जगदीश सिन्धू, मन्जीत लोहान, संजय सोनी, कमल चोटिया, दिनेश राणा, जसबीर घणघस, राजेश नाई, सुनील अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, बलवान राठी, सत्यवान गिल, राजेश दुहन, नवीन, नई अनाज मण्डी प्रधान संजय गोयल, अग्रवाल संगठन महासचिव सत्यप्रकाश आर्य के अलावा भारी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और लाखों के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

शराब पीकर हंगामा करने व सब्जी मंडी यूनियन पदाधिकारियों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप

वित्तमंत्री अपने वेतनमान से 51 लड़कियों का करेगें कन्यादान

Jeewan Aadhar Editor Desk

राज्य सभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा 23 व 24 को हिसार में