कानपुर,
कानपुर में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहरीली शराब पीने से अब तक कानपुर और कानपुर देहात में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं करीब 30 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज चल रहा है। मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने ‘माधुरी ब्रांड’ की बिक्री पर लगाई रोक लगा दी है। इस संबंध में एक पत्र पुलिस प्रशासन ने जारी किया है। इस पत्र में लिखा है कि एसएसपी के आदेशानुसार ‘माधुरी’ (442 ब्रांड) की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। आदेश के बाद इसके तत्काल नष्ट करवाने के निर्देश है।
पत्र में क्या लिखा है
पत्र में लिखा है, ‘श्रीमान जिलाधिकारी महोदय/ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने तत्काल प्रभाव से शासन के आदेशानुसार जनपद का.दे. में पूर्ण रूप से माधुरी (442 ब्रांड) बंद कर दिया है, यदि किसी के पास पूर्व से है, तो उक्त शराब तो नष्ट कर दे। यदि उक्त नोटिस के बाद भी किसी के पास उक्त शराब की बरामदगी होती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी’।
Kanpur: Local administration puts immediate ban on sale of liquor brand 'Madhuri-442' following death of 10 people due to consumption of spurious liquor in Kanpur. Action to be taken against those found selling & storing the liquor brand. pic.twitter.com/zjNHkdPE2Q
— ANI UP (@ANINewsUP) May 20, 2018
सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज
वहीं मामले की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सपा के पूर्व विधायक राम स्वरूप सिंह गौर के खिलाफ केस दर्ज किया है। कानपुर देहात के रूरा थाने में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक, ये मुकदमा एक पीड़ित परिवार की तरफ से दी गई, तहरीर पर कायम किया गया है।
मामले में अब तक 11 गिरफ्तार
इससे पहले पुलिस ने राम स्वरूप के रिश्तेदार विनय सिंह और नीरज सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया था और विनय सिंह को कानपुर नगर से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अब तक इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि जहरीली शराब पीने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।