उत्तर प्रदेश

‘माधुरी’ के कहर ने ली 11 लोगों की जान, प्रशासन ने लगाई ‘माधुरी’ पर पूर्ण रोक

कानपुर,
कानपुर में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहरीली शराब पीने से अब तक कानपुर और कानपुर देहात में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं करीब 30 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज चल रहा है। मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने ‘माधुरी ब्रांड’ की बिक्री पर लगाई रोक लगा दी है। इस संबंध में एक पत्र पुलिस प्रशासन ने जारी किया है। इस पत्र में लिखा है कि एसएसपी के आदेशानुसार ‘माधुरी’ (442 ब्रांड) की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। आदेश के बाद इसके तत्काल नष्ट करवाने के निर्देश है।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

पत्र में क्या लिखा है
पत्र में लिखा है, ‘श्रीमान जिलाधिकारी महोदय/ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने तत्काल प्रभाव से शासन के आदेशानुसार जनपद का.दे. में पूर्ण रूप से माधुरी (442 ब्रांड) बंद कर दिया है, यदि किसी के पास पूर्व से है, तो उक्त शराब तो नष्ट कर दे। यदि उक्त नोटिस के बाद भी किसी के पास उक्त शराब की बरामदगी होती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी’।


सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज
वहीं मामले की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सपा के पूर्व विधायक राम स्वरूप सिंह गौर के खिलाफ केस दर्ज किया है। कानपुर देहात के रूरा थाने में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक, ये मुकदमा एक पीड़ित परिवार की तरफ से दी गई, तहरीर पर कायम किया गया है।
मामले में अब तक 11 गिरफ्तार
इससे पहले पुलिस ने राम स्वरूप के रिश्तेदार विनय सिंह और नीरज सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया था और विनय सिंह को कानपुर नगर से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अब तक इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि जहरीली शराब पीने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और लाखों के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

शराब पीकर भिड़े बाराती, दुल्हन ने बैरंग लौटाया

Jeewan Aadhar Editor Desk

सगी चाची का रेप करना चाहता था, चाची ने चाकू से काटा प्राइवेट पार्ट

जहरीली शराब के सेवन से 28 लोगों की मौत, कई लोगों की हलात गंभीर