कानपुर,
थाना सचेंडी के पास एक बिस्कुट फैक्टरी के सामने मंगलवार देर रात एसी बस और लोडर की भीषण टक्कर के बाद दोनों ही गाड़ियां पलट गई। हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है वहीं चार की हालत बेहद गंभीर है। घायलों को लोडर की सहायता से कानपुर हैलट ले जाया जा रहा है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ है। मौतों और घायलों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बचाव और राहत कार्य में जुट गई है।