भिवानी हरियाणा

जींद का कार्तिक बना दसवीं का टॉपर, अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करे

भिवानी,
हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2018 में संचालित सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा का परिणाम 51.15 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी (प्राईवेट) परीक्षार्थियों का परिणाम 66.72 फीसदी रहा है। लड़कियों ने 55.34 प्रतिशत परिणाम देकर लडक़ों से बाजी मारी जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 47.61 रहा है।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करे।
इस परीक्षा में प्रथम स्थान पर कार्तिक, नव दुर्गा व.मा.वि. जींद ने 498 अंक अर्जित करके प्राप्त किया है। सेलीना यादव, जीवन ज्योति व.मा.वि., सोनाली, सरस्वती उ.वि. सिरसा व हरीओम, बाल विद्या निकेतन व.मा.वि. पलवल इन तीनों विद्यार्थियों ने 495 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

तृतीय स्थान रिया, एस.एम.बी. गीता व.मा.वि. अम्बाला, प्रिती, पारस व.मा.वि. महेन्द्रगढ़ व जिज्ञासा, टैगोर स्कूल देवी मूर्ति कालोनी, पानीपत ने 494 अंक अर्जित करके पाया है। हरियाणा सरकार का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेश एक जन-आंदोलन बन गया है और बेटियों ने प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

प्रो. रामबिलास शर्मा, शिक्षा मंत्री, हरियाणा सरकार ने आज यहाँ 2:00 बजे बोर्ड मुख्यालय इस परीक्षा के परिणाम की घोषणा करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करे।
शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम आज 21 मई को सायं 5:00 बजे बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in एवं www.indiaresults.com पर देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह परिणाम बोर्ड द्वारा तैयार करवाई गई मोबाईल एप पर भी देखा जा सकता है। इस मोबाईल एप को गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद “Education Board Bhiwani Haryana” सर्च करते हुए डाऊनलोड किया जा सकता है।

सैकेण्डरी परिणाम से सम्बन्धित जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 3,64,800 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,86,586 उत्तीर्ण हुए एवं 15,526 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है तथा 1,62,688 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। इस परीक्षा में 1,97,873 लडक़े बैठे थे, जिनमें 94,202 पास हुए तथा 1,66,927 प्रविष्ठ लड़कियों में से 92,384 पास हुई।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करे।
डॉ. सिंह ने आगे बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 44.38 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 59.87 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 51.72 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 49.65 रही है।

उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी (प्राईवेट) परीक्षार्थियों का परिणाम 66.72 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 11,864 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 7,916 पास हुए।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और लाखों के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री की किस्मत का फैसला आज, जायेंगे फिर से जेल या होंगे बरी

स्कूल के बाहर 11वीं के छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या, हमलावर फरार

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज यूनियनों ने वापिस लिया चक्का जाम, सोमवार को सुचारू रहेगी बस सेवाएं