हिसार

स्कूल में नहीं तीन साल से बिजली, शिक्षा अधिकारी बेफिक्र

हिसार,
निकटवर्ती गांव कैमरी के सरकारी स्कूल का कनेक्शन बिजली का बिल न भरने के कारण तीन साल पहले काट दिया गया। नौनिहाल गर्मी के मौसम में परेशान होते रहे लेकिन स्कूल के मुखिया व विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी गहरी नींद में रहे। खास बात यह रही कि जिला शिक्षा अधिकारी तक को नहीं पता कि उक्त स्कूल में बिजली चल रही है या नहीं। अब इस मामले की जांच होगी, कनेक्शन जोड़ा जाएगा और पूरे प्रकरण के लिए जिम्मेवार पर कार्रवाई होगी।

पंचायत ने की थी शिकायत
स्कूल में बिजली कनेक्शन कटने का खुलासा जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक में ग्राम पंचायत द्वारा लगाई गई शिकायत से हुआ। पंचायत की शिकायत के अनुसार बिजली कनेक्शन तीन साल से कटा हुआ है, जब समिति बैठक में उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेनी चाही तो वे कहने लगे कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है। डीसी ने बिजली निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उक्त कनेक्शन फिर से जोडऩे के आदेश दिये लेकिन समिति के गैर सरकारी सदस्य अनिल गोदारा ने बीच में बोलते हुए कहा कि तीन साल से बच्चे परेशान हो रहे हैं, इस मामले की जांच करवाकर जो जिम्मेवार है, उस पर कार्रवाई भी होनी चाहिए। इस पर राज्यमंत्री डा. बनवारी लाल ने मामले की जांच करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने बिजली निगम अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकारी दफ्तरों, विशेषकर जनसेवाओं से जुड़े कार्यालयों के बिजली कनेक्शन उपायुक्त की जानकारी व पूर्व अनुमति न काटे जाएं, क्योंकि इससे आमजन को सेवाएं प्राप्त करने में समस्या आती हैं। बिजली निगम के एसई रजनीश गर्ग ने बताया कि यह कनेक्शन पिछले तीन साल से कटा हुआ है। इस पर राज्यमंत्री ने डीईईओ को बकाया बिल की राशि जमा करवाने तथा बिजली निगम को तुरंत कनेक्शन चालू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बिजली निगम ध्यान रखे कि उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिल न भेजे जाएं और बिल वितरण से पूर्व इसकी जांच की व्यवस्था की जाए।
सोसायटी के खिलाफ एकजुट हुए प्लाटधारक
दि हिसार स्कॉलर सहकारी गृहनिर्माण सोसायटी के प्लाटधारकों द्वारा सोसायटी संचालक कपिला देवी पर धोखाधड़ी के आरोपों और इस पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए सहायक रजिस्ट्रार संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में 20 में से केवल एक शिकायतकर्ता का केस लंबित है। एक अन्य को अभी कब्जा दिलवा दिया गया है जबकि कुछ केस न्यायालय में विचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि सोसायटी के चुनाव करवाने तथा संचालन करने लायक रिकॉर्ड को बरामद कर लिया गया है। इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया न्यायालय में अगली तारीख 24 अगस्त लगी है। शिकायतकर्ताओं की मांग पर राज्यमंत्री ने एलडीएम को आरोपियों के बैंक खातों का विवरण उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। इस मामले में पिछली बार बैठक में उछल कूद कर रहे एक भाजपा नेता सोसायटी का पक्ष लेते नजर आए, जिस पर उन्हें पीडि़तों की खरी खोटी सुननी पड़ी।

आदमपुर के दंपति ने की शिकायत
आदमपुर के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ बैठक में आकर शिकायत की कि उसकी नाबालिग लड़की को गांव ठरवा का एक लड़का बहला-फुसलाकर घर से ले गया। उन्होंने लड़की बरामद करवाने की गुहार लगाई। इस मामले में डीएसपी ने पुलिस का पक्ष रखते हुए बताया कि यह केस दर्ज कर लिया गया है और लड़का-लड़की की तलाश की जा रही है लेकिन दोनों अपना मोबाइल घर पर छोड़ गए जिसके चलते उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। इस पर राज्यमंत्री ने कहा कि लड़के के परिजनों व रिश्तेदारों के मोबाइल ट्रेस करके लड़की को बरामद किया जाए। शिकायतकर्ताओं की मांग पर राज्यमंत्री ने मामले की जांच सीआईए से करवाने के निर्देश दिए।
हाईटेंशन ​बिजली की तार हटाने के निर्देश
अग्रोहा मोड के कुछ परिवारों ने बैठक में शिकायत रखी कि उनके मकानों के ऊपर से गुजरती हाईटेंशन बिजली की लाइन हटवाई जाए। बिजली निगम के एसई ने बताया कि यह समस्या 25-30 घरों की है। यहां बिजली की लाइन 15-20 साल पुरानी है जबकि मकान बाद में बने हैं। उन्होंने कहा कि इस लाइन को हटवाने पर लगभग 5 लाख रुपये का खर्च आएगा। यदि प्रत्येक परिवार 25 हजार रुपये एकत्र करे तो लाइन को हटवाया जा सकता है। शिकायतकर्ता परिवारों के आग्रह पर राज्यमंत्री ने कहा कि निगम इस मामले में सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाते हुए कम से कम पैसे लेकर इस लाइन को हटवाए।
स्कूल का रिकॉर्ड जब्त करने के निर्देश
गांव गोरछी की कमलेश ने शिकायत रखी कि स्कूल बस से घर आते समय उसका बेटा दुर्घटना का शिकार होकर कोमा में चला गया है। स्कूल संचालक मामले में समझौता करने का दबाव बनाकर स्कूल छोडऩे का प्रमाण पत्र नहीं दे रहा है। राज्यमंत्री ने डीईईओ को निर्देश दिए कि वे पूरे रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर इस मामले की जांच करें और शिकायतकर्ता को राहत दिलाई जाए।
गंगवा के अमर सिंह ने शिकायत रखी कि गांव में हाइवे की निर्माणाधीन सड़क के साथ नाले बनवाए गए हैं और सीवरेज के ढक्कन दबा दिए गए हैं। इस पर पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के अधीक्षक अभियंता ने बताया कि बरसाती पानी सड़क पर न रुके इसलिए नाला बनाया गया है। इस मामले में राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल ने एक्सईएन, बीडीपीओ व समिति सदस्य कपूर सिंह की एक कमेटी बनाते हुए इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों की मांग पर बीएंडआर को नाले की सफाई करवाने के भी निर्देश दिए।

अधिग्रहीत जमीन पर भी अवैध कब्जा
हांसी के गांव भाटला निवासी राजेश कुमार ने कहा कि ड्रेन के लिए अधिग्रहीत की गई जमीन पर गांव का ही रघबीर नाजायज तौर पर कब्जा करके काश्त कर रहा है। इस पर राज्यमंत्री ने तहसीलदार को पैमाइश करवाकर अवैध कब्जों को हटवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा राज्यमंत्री ने अन्य शिकायतों पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों के माध्यम से उनका समाधान करवाया। उन्होंने शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर उपायुक्त अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी, अतिरिक्त उपायुक्त एएस मान, हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, पूर्व मंत्री छत्तरपाल सिंह, भाजपा प्रदेश सचिव कर्णसिंह रानोलिया, भाजपा जिला महामंत्री सुजीत कुमार, आशा रानी खेदड़, अजय सिंधु, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष गायत्री देवी, मनदीप मलिक, सीमा गैबीपुर, नगर निगम आयुक्त अशोक बंसल, एएसपी राजेश कुमार, सीटीएम शालिनी चेतल, एसडीएम पृथ्वी सिंह, परमजीत सिंह, राजीव अहलावत, जिला परिषद के सीईओ विकास यादव, हुडा ईओ सुमित कुमार, रोडवेज जीएम सुरेंद्र कुमार, डीआरओ राजेंद्र सिंह, एसई एआर भांभू, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. डीएस सैनी, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. साहिब राम गोदारा, डीआईपीआरओ पारू लता, महिला बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम रमन, समिति सदस्य रवि सैनी, डॉ. योगेश बिदानी, प्रवीन जैन, सुरेश गोयल धूपवाला, भूप सिंह रोहिल्ला, सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा के सचिव अनिल कुमार, राजेंद्र लांबा सहित सभी विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और लाखों के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

शहीद भगतसिंह कॉलोनी की भूमि ट्रांसफर मामले में मेयर ने बिजली मंत्री से की मुलाकात

कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान के लिए यूनियन ने कनिष्ठ अभियंता को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

गौ अभयारण्य से दुधारू पशु छुड़ाने पर देने होंगे 11 हजार रुपये : निगम आयुक्त