फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव भरपूर में पानी की किल्लत से जलघर के टैंक में हजारों मछलियां मर गई। मछलियों के मरने से पूरे जलघर में बदबू का आलम है। ग्रामीणों में दूषित वातावरण होने के कारण बिमारियां फैलने का भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ सीएम विंडो में शिकायत लगाई है।
जानकारी के अनुसार, गांव में बने जलघर में पिछले 2 सप्ताह से पानी नहीं है। पानी न होने के कारण से जलघर में बने पानी की होद में हजारों मछलियां मर चुकी हैं। मछलियों के मरने के कारण जलघर में सड़ांध मार रही है। इसके चलते गांव में बिमारियां फैलने का भय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जलघर में पानी नहीं है और उनको ट्यूवबैल का खराब पानी पीने को मिल रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन को भी इस बारे कई बार चेताया है लेकिन प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। प्रशासन से निराशा हाथ लगने के बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीएम विंडो में की है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि उन्हें पीने के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध करवाया जाए।
वहीं अधिकारियों का कहना है कि नहर में पानी न आने के कारण टैंक पूरे नहीं भर पाते। पानी न होने के कारण मछलियां मरी है। मरी मछलियों को निकालकर गढ्ढों में दबाया जायेगा। इसके बाद टैंक में सफाई करके पानी भरवाया जायेगा।