फतेहाबाद

पशुपालन विभाग ने लगाया शिविर, दी जानकारी

फतेहाबाद,
पशुपालकों के पशुधन क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए बुधवकार को खंड फतेहाबाद के लिए पशुपालन विभाग के कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना के नोडल ऑफिसर अजय चोपड़ा ने शिविर की अध्यक्षता की। उन्होंने फतेहाबाद खंड के सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पशु चिकित्सक से तुरंत संपर्क करके इस योजना का लाभ उठाएं। इस अवसर पर कार्यालय के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ काशीराम ने बताया कि 10 जुलाई को जाखल खंड के पशु हस्पताल में शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जाखल खंड के पशुपालकों के आवेदन लिए जाएंगे। उन्होंने पशुपालकों से अपील की है कि वे संबंधित खंड के लिए निर्धारित दिन अनुसार समय पर पहुंचकर योजना के तहत अपने कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए पशुपालक संबंधित गांव के पशु चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं। शिविर के दौरान विभाग द्वारा पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। अग्रणी बैंक अधिकारी अनिल कुमार मीणा ने सभी बैंकों से आए अधिकारियों को इस योजना से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी करने उपरांत अधिक से अधिक पशुपालकों को इस योजना का लाभ देने के निर्देश दिए गए। शिविर में विभिन्न गांवों के 942 पशुपालकों द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन बैंकों में भेजे गए। इस शिविर में खंड फतेहाबाद के सभी पशु चिकित्सकों सहित विभिन्न गांवों के पशुपालक शामिल हुए। शिविर में एसडीओ डॉ. चंद्रपाल, डॉ. विकास किशोर, डॉ. सचिन, डॉ. सुरेश, डॉ. रविंद्र भाम्भू आदि उपस्थित रहे।

Related posts

कोरोना को हराकर भट्टू की बेटी लौटी घर, हुआ भव्य स्वागत

एक हादसे ने 5 बहनों से छीन लिया जवान भाई

सीएससी सेंटरों से मिल रही लोगों को 500 से अधिक सुविधाएं : तहसीलदार