फतेहाबाद

भगवंती देवी को मिला 10 लाख का बिजली का बिल, ठीक करवाने के लिए काट रही है दफ्तरों के चक्कर

टोहाना (नवल सिंह)
बिजली निगम ने एकता नगर निवासी भगवंती देवी के घर 10 लाख 46 हजार 2 सौ 57 रूपये का बिल भेज दिया है। बिल देखने के बाद से परिवार के सदस्य सदमे में है। बिल को ठीक करवाने को लेकर भगंवती देवी के परिजन लगातार बिजली विभाग के चक्कर काट रहे है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नही हो पा रहा है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारी बिल बांटने वाली कंपनी के कर्मियों पर इसका ठीकरा फोड़ते हुए बिल सही करने व कंपनी पर कार्रवाई की बात कर रहे है।

क्या कहते है शिकायतकर्ता
इस बारे में शिकायतकर्ता नरेश कुमार ने बताया कि वे बिल निकलवाने के लिए आए तो 10 लाख रुपए का बिल उन्हें दिया गया। अब उन्हें समस्या हो रही है कि बिल ठीक कैसे होगा? विभाग की टीम मीटर भी देखकर आई है लेकिन उसकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। कोई भी कुछ करने को तैयार नही हैं।

क्या बोलते है अधिकारी
इस बारे में बिजली विभाग के एसडीओ दीपक यादव ने बताया कि रीडिंग जो कंपनी ले रही है उनमें अनुभव की कमी चलते यह समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को समस्या न हो इसके लिए वो प्रयास कर रहे है। एसडीओ ने कहा कि कंपनी द्वारा बनाए गए गलत बिलों के बारे कंपनी को अवगत करवा दिया है।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और लाखों के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

तीन दिनों तक युवक को बंधक बनाकर पीटा, गले में जूता बांध तस्वीर सोशल मीडिया पर की वायरल

फतेहाबाद में मैरिज हॉल, होटल और धर्मशाला संचालकों को शादी व अन्य कार्यक्रम आयोजित करवाने बारे दिशा निर्देश जारी

कुंभकर्ण की नींद में सोने वाला आरटीए विभाग ‘चक्का जाम’ होते ही नींद से जागा