प्रधान व अन्य पदाधिकारी लगे हैं पार्क को नंबर एक पर लाने के प्रयास में
हिसार,
अर्बन एस्टेट स्थित शिव मंदिर शास्त्री पार्क में पार्क समिति पदाधिकारियों की मेहनत रंग लाने लगी है। कम समय में ही पार्क में छटा बिखरने लगी है, जिसके चलते यह पार्क न केवल आस-पड़ौस के निवासियों, बल्कि आने-जाने वाले हर राहगीर को भी लुभाने लगा है।
पार्क समिति प्रधान महेन्द्र कुमार गर्ग के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी बनने के बाद समिति पदाधिकारियों व आस-पड़ौस के अन्य निवासियों ने एकजुटता दिखाते हुए पार्क की बदहाल दशा को बदलकर इससे सुधारने का बीड़ा उठाया, जो आज सफल होता नजर आने लगा है। पार्क में नई घास लगाने का काम जारी है वहीं पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई करके उनकी दशा सुधारी गई है। समिति पदाधिकारियों व सदस्यों का कहना है कि उन्होंने क्षेत्रवासियों को साफ सुथरा व हरा-भरा पार्क देने का जो संकल्प लिया था, वह संकल्प पूरा होता नजर आ रहा है। समिति प्रधान महेन्द्र कुमार गर्ग ने बताया कि पार्क कई जगह से उबड़-खाबड़ था, उसे समतल करवाया और नई घास लगवाई गई है। इसके अलावा पार्क में पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई करके उनको ठीक करवाया गया। पार्क में झूले ठीक करवाए गए और चारों तरफ की ग्रिल को रंग—रोगन कर दिया गया है। इसके अलावा नगर निगम के सहयोग से पार्क में बैठने के लिए बैंच भी लगवाए गए हैं तथा कुछ बैंच और भी मिलने है। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में जिस तरह पार्क की दशा में सुधार किया गया है, वह सबके सहयोग व मेहनत से हो पाया है। नगर निगम के अधिकारी भी दौरा करके देख सकते हैं कि कम समय में पार्क की दशा में कितना सुधार किया गया है। उन्होंने बताया कि पार्क में एक तरफ झूले व एक्ससाइज के यंत्र लगा दिये गये हैं जबकि दूूसरी तरफ ये लगाने बाकी है। इसके अलावा पार्क को साफ सुथरा रखने के लिए डस्टबिन भी रखवाए जाएंगे तथा अन्य जरूरी सामान भी इसके रखवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी सामाजिक काम सबके सहयोग से पूरा होता है, और इस कार्य में सबका सहयोग मिल रहा है। वे खुद अपनी ड्यूटी से वापिस आने के बाद पार्क के कार्य को समय देते हैं।
पार्क की सुंदरता को चार चांद लगाने में माली अखिलेश कुमार व उनकी टीम लगी हुई है। अखिलेश ने बताया कि उनकी टीम के पास शहर के कई पार्कों का ठेका है, जिनमें वे पूरी मेहनत से काम करते हैं। उन्होंने बताया कि इस पार्क में कुछ औषधीय पौधे भी लगाए जाएंगे।
प्रधान महेन्द्र कुमार गर्ग के साथ उपस्थित समिति के कैशियर एनएल शर्मा, रोशनलाल गोयल, रामप्रकाश, मक्खन लाल, कर्नल भगवंत सिंह, बसाऊराम, सुनील जैन, डा. बलजीत, अजय हुड्डा, रामकुमार मलिक, पी.सी.वी. मेहता, राकेश गर्ग, पदम कुमार चौहान, नरेन्द्र मलिक, दर्शन कुमार खुराना, रामकुमार जाखड़, देवेन्द्र सिंह बूरा, राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त सेवानिवृत डीएसपी प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्य व आसपास के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।