हिसार

‘हारे का तू है सहारा सांवरे, हमने भी दिल से पुकारा सांवरे….

आदमपुर (अग्रवाल)
[wds id=”9″]
आदमपुर की श्रीखाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति की ओर से 32वीं धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। शुभारंभ गांव आदमपुर के सरपंच अंतर सिंह ज्याणी, जय मां दुर्गा सेवा मंडल के सदस्य श्यामसुंदर रेवड़ी, पटवारी भजनलाल, वन्य प्राणी विभाग के उपनिरीक्षक दिनेश जांगड़ा, सुशील बिश्नोई, रवि सिवाच, संदीप गोयल, प्रधान सतबीर गोयल व प्रोजैक्ट चेयरमैन मुकेश गोयल ने बाबा की ध्वजा के साथ किया।
श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम और सालासर बालाजी के दर्शन किए। यात्रा में भजन गायक मा.राघव, सुशील गर्ग, अमित बंसल व मुकेश गर्ग ने ‘पलकों का घर तैयार सांवरे, ‘हारे का तू है सहारा सांवरे, हमने भी दिल से पुकारा सांवरे, ‘हारे-हारे हारे तुम हारे के सहारे, ‘मेरे बाबा तू इतना बता दिल मेरा क्यंू परेशान है…आदि भजन गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया। यात्रा के संयोजक सतबीर गोयल व अमित अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में पवन बंसल खारिया ने पहला, पुरुषोत्तम गर्ग हिसार ने दूसरा, सतबीर गोयल ने तीसरा, निशांत गोयल ने चौथा व रोहित भट्टू ने 5वां पुरस्कार प्राप्त किया जबकि मंच संचालन पवन जैन ने किया।
इस मौके पर सतपाल शर्मा, मोहनलाल गर्ग, महादेव बंसल, राहुल सिंगला, नवीन मोंगा, साहिल मित्तल, नरेश, रवि गोयल, चीनू सिंगला, विपुल बंसल, भागी, विकास गुप्ता, राकेश, रितेश, अंकित गर्ग, लोकेश मित्तल भट्टू, ललित जिंदल, संदीप, संजय सलेमगढ़, दीपक, राहुल, सुनीता वासदेव, अलका बत्तरा, सपना, हीना, काजल, किरण, सुमन आदि मौजूद रहे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

17 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

उपायुक्त ने आवश्यक वस्तुओं-सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई

वोट से राज बदला जा सकता है तो रिमोट से मीडिया : सोनल दहिया

Jeewan Aadhar Editor Desk