हिसार

गलत निकली पेट्रोल-डीजल के दाम घटने की खबर, सिर्फ एक पैसा सस्ता हुआ पेट्रोल—जाने पूरी हकीकत

हिसार,
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान लोगों के लिए बुधवार को एक राहत की खबर आई थी, जो कुछ देर बाद ही गलत साबित हो गई। दरअसल, बुधवार को पेट्रोल के दामों में सिर्फ एक पैसे की कमी हुई थी लेकिन आईओसी की वेबसाइट पर एक गलती की वजह से वह 60 पैसे दिखाई दी। हालांकि, कुछ देर बाद ही सफाई आ गई कि दाम सिर्फ एक पैसे कम हुए हैं।

फिलहाल हिसार में पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 79.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल 70.49 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। इससे पहले सुबह आईओसी की वेबसाइट ने हिसार में पेट्रोल का रेट 78 रुपए 65 पैसे तथा डीजल का रेट 69रुपए 94 पैसे रह गया है।

बता दें कि लगातार 16 दिनों से पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ने से लोग परेशान हैं। पेट्रोल-डीजल दोनों ही चीजें लोगों की जिंदगी का मानों अभिन्न हिस्सा बन गया है। ऐसे में इनकी कीमतों में बढ़ोतरी से केंद्र सरकार को भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

कांग्रेसी बैठे सामुहिक उपवास पर, भाजपा को बताया हर मोर्चे पर नाकाम

राहत : दड़ौली निवासी संक्रमित युवक के परिवार सहित संपर्क में आए सभी 27 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

बिजली कर्मचारियों की मांगों बारे कार्यकारी अभियंता को सौंपा ज्ञापन